A
Hindi News वायरल न्‍यूज War Of Future: चीन में छिड़ा रोबोट डॉग और ड्रोन में युद्ध, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

War Of Future: चीन में छिड़ा रोबोट डॉग और ड्रोन में युद्ध, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रोबोट कुत्ते और ड्रोन के बीच लड़ाई का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है। साथ ही, इसने युद्ध के भविष्य पर भी चर्चा का विषय बना दिया है।

लड़ाई करते हुए रोबोट डॉग और ड्रोन- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA लड़ाई करते हुए रोबोट डॉग और ड्रोन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक रोबोट डॉग और एक ड्रोन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। जिसे लोग "भविष्य का युद्ध" बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोबोट डॉग और एक ड्रोन एक दूसरे से पर ताबड़तोड़ पटाखों से हमला कर रहे हैं। इस वीडियो को देख कई लोग हैरान रह गए तो कई लोग इसे मानवता के भविष्य के लिए खतरा बता रहे हैं। 

आपस में लड़ते दिखे मशीन

वीडियो चीन का बताया जा रहा है। जहां एक ड्रोन और रोबोट डॉग के बीच जोरदार लड़ाई देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मशीनों से बने ये सोल्जर पटाखों का इस्तेमाल कर एक-दूसरे पर धुंआधार गोलीबारी कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत आप देख सकते हैं कि एक मंडराता हुआ ड्रोन और आतिशबाजी करते हुए रोबोट डॉग से लड़ रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं कि यह वीडियो AI जेनरेटेड है या वास्तविक। साथ में यह भी नहीं बताया जा सकता कि इन मशीनों को कोई नियंत्रित कर रहा था या नहीं। वीडियो में दिख रहे युद्ध का सटीक लोकेशन भी अज्ञात है। 

वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। फिलहाल आपके लिए हमने यह वीडियो सोशल साइट एक्स से लिया है। जिसे @clashreport नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर इस नए तरीके के युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "मानवता बर्बाद हो गई है।" दूसरे ने लिखा- "इसका उद्देश्य क्या है? मुझे पूरा यकीन है कि इससे मानवों की जान नहीं ली जाएगी। तीसरे ने लिखा- "भविष्य में युद्ध ऐसे ही होगा।"

ये भी पढ़ें:

बोतलों में बेचा जा रहा बाघ का पेशाब, दावा- गठिया समेत कई बीमारियां हो जाएंगी दूर, अगर पी लिया तो और भी उत्तम

उछल-कूद में बंदरों को भी मात दे देगा ये बच्चा, फुर्ती देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप