रेस्टोरेंट में जब कभी कोई जाता है, तो सबसे पहली नजर वहां के मेन्यू पर पड़ती है। जिसमें इतने सारे विकल्प होते हैं, कि खाने के लिए क्या मंगाना है, ये सोचने में ही काफी वक्त लग जाता है। बहुत बार ऐसा भी होता है, जब खाने की इन चीजों के नाम तक समझ में नहीं आते हैं। कई जगह तो ऐसा भी देखने को मिलता है, जब मेन्यू में डिशेज के नाम इतने अजीब होते हैं कि पता ही नहीं चलता कि आखिर वो चीज क्या है। हालांकि अभी इसी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो काफी सुर्खियों में है।
एक रेस्टोरेंट ने मेन्यू में खाने की डिश का नाम लिखते वक्त टाइपो एरर कर दिया। जिससे अर्थ का अनर्थ हो गया और लोगों को उसे पढ़कर गुस्सा भी आया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आखिर किस बात को लेकर मचा हंगामा?
खाने के मामले में लोग पनीर से बनी डिश काफी पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें कई वैराइटी मौजूद होती हैं। पनीर की डिशेज में कढ़ाई पनीर, मटर पनीर, पनीर दो प्याजा समेत कई डिशेज शामिल हैं। पनीर से बना पनीर लबाबदार भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन एक रेस्टोरेंट ने मेन्यू में पनीर लबाबदार की जगह कुछ और ही लिख दिया था। जिसे पढ़कर किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है। इसका सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
लबाबदार की जगह लेब्राडोर लिख दिया
इस रेस्टोरेंट में जिस किसी ने भी मेन्यू को लिखा होगा, उससे ऑटो करेक्ट में बड़ी गलती हो गई। उसने गलत विकल्प का चुनाव कर लिया। जिसके बाद किसी ने मेन्यू की तस्वीर लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लेखक और कॉलमिस्ट नंदिता अय्यर ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, "ऑटो-करेक्ट के खतरे। रेस्टोरेंट ने लबाबदार की जगह पनीर लैब्राडोर लिख दिया, जो कि कुत्ते ही नस्ल है।" उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट बॉक्स में लोग इससे जुड़े मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।