A
Hindi News वायरल न्‍यूज एक्स मिसेज इंडिया स्वेता झा की एके-47 और इंसास राइफल वाली रील वायरल

एक्स मिसेज इंडिया स्वेता झा की एके-47 और इंसास राइफल वाली रील वायरल

पूर्व मिसेज इंडिया और बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार स्वेता झा मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद में फंस गईं, जिसमें वह असॉल्ट राइफल के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।

एक्स मिसेज इंडिया...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM एक्स मिसेज इंडिया स्वेता झा

पूर्व मिसेज इंडिया और बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार स्वेता झा मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद में फंस गईं, जिसमें वह असॉल्ट राइफल के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। झा एक फोटो में एके-47 राइफल (बिना मैगजीन) और दूसरी में इंसास राइफल पकड़े हुए थी। वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के बाद सवाल उठ रहे हैं कि उसने ये राइफलें कैसे हासिल कीं। सूत्रों ने कहा कि पटना पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मामले का संज्ञान लिया है और उन्हें जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए कहा है। झा के एक या दो दिनों में ईओयू अधिकारियों के सामने पेश होने की उम्मीद है। झा पिछले महीने कंकरबाग में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा में शामिल थी, जब उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। बिहार की भाजपा कार्यसमिति की सदस्य, उसने पिछले साल मेयर का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गई थी। सूत्रों ने कहा है कि वह हथियारों और गोला-बारूद की शौकीन है।

Image Source : Instagramएक्स मिसेज इंडिया स्वेता झा

बता दें कि श्वेता झा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य भी हैं। श्वेता हाल ही में हुए पटना मेयर चुनाव में BJP प्रत्याशी थीं लेकिन चुनाव जीतने में असफल रहीं।  अब वायरल हुए एक वीडियो में श्वेता राइफल से निशान साधते हुए दिख रही हैं, तो दूसरे वीडियो में पोज देकर रील बनाते हुए दिख रही हैं।  BJP की नेत्री ने सारे वीडियो अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। एक वीडियो में बीजेपी नेत्री पिस्टल के साथ दिख रही हैं, उसी वीडियो में पीछे एक...  सरकारी जिप्सी भी दिख रही है। 

Image Source : Instagramएक्स मिसेज इंडिया स्वेता झा

अब ये सवाल उठता है कि आखिर ये राइफल किसकी है और वीडियोज किस जगह के हैं और वह हथियार दिखाकर क्या सिद्ध करना चाहती हैं? लेकिन वीडियो और तस्वीरें वाकई हैरान करने वाली हैं। जहां श्वेता झा नेता हैं या मॉडल या फिर लेडी दबंग, ये कुछ भी साफ नहीं हो रहा है। इस मामले में अगमकुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला आर्थिक अपराध इकाई के संज्ञान में है। EOU इस मामले की जांच में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें:

डेटिंग ऐप पर लड़की नहीं मिल रही? टेंशन न लें, ट्विटर पर ये मैडम दे रहीं लड़कों को क्लास

60 साल तक शख्स ने शरीर पर पानी नहीं डाला जब नहाया तो हो गई मौत, जानिए दुनिया के सबसे गंदे आदमी के बारे में