A
Hindi News वायरल न्‍यूज यह है भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता, पेंट्री कार में दावत करते दिखे चूहे, शिकायत करने पर मिला हैरतअंगेज जवाब

यह है भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता, पेंट्री कार में दावत करते दिखे चूहे, शिकायत करने पर मिला हैरतअंगेज जवाब

ट्रेन में सफर के दौरान कई लोग अपने घर से खाना लेकर जाते हैं तो वहीं कुछ लोग ट्रेन के पेंट्री कार में बना खाना खरीदकर खाते हैं। अगर आप पेंट्री कार का खाना खाने वालों में शामिल हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें।

पेंट्री कार में खाना कुतरते दिखे चूहे- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB FROM VIDEO पेंट्री कार में खाना कुतरते दिखे चूहे

इस देश की एक बड़ी आबादी ट्रेन से सफर करती है। दूर के सफर के लिए ट्रेन एक अच्छा साधन है। लेकिन दूर का सफर है तो भूख भी लगती है। ऐसे में आप क्या करते हैं। आप भी जरूर ट्रेन की पेंट्री में बना खाना खरीद कर खाते होंगे। अगर ऐसा है तो फिर अब से नहीं खाएंगे। सोशल मीडिया पर ट्रेन के पेंट्री कार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश एकदम से उड़ जाएंगे। ट्रेन के पेंट्री में चूहों की पार्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यात्रियों के खाने को खाते दिखे चूहे

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन के पेंट्री कार में खाने का सामान रखा हुआ है। इसमें पहली गलती तो यह है कि खाने को ढक कर नहीं रखा गया है। खैर इसे छोड़िए, हम प्रमुख बात पर आते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ चूहे बर्तन में रखे खाने को कुतर रहे हैं तो कुछ पेंट्री प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसे जगह पर बना खाना अगर यात्री खाएंगे तो उनके बीमार होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

देखिए चूहों का यह वीडियो

यूजर ने बताई पूरी बात

इस वीडियो को मनगिरीश तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल(mangirish_tendulkar) पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ एक लम्बे-चौड़े मैसेज में यूजर ने पूरी बात बताई है। उसने बताया कि, 'मैं 15 अक्टूबर 2023 को 11099 संख्या की ट्रेन से यात्रा कर रहा था। एक रेल प्रशंसक और यात्री होने के नाते ट्रेन के इंजन कपलिंग को रिकॉर्ड करने का सोचा। जब मैं पेंट्री के पास पहुंचा तो हैरान हो गया। इस दौरान मैंने पेंट्री कार में 6-7 चूहे देखें जिसमें से केवल 4 को ही फोन में कैद कर पाया।'

उसने आगे बताया कि, 'जब मैंने RPF से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि ट्रैक के नीचे 400-500 चूहे हैं, अब पेंट्री में 4-5 घूस गए तो क्या हुआ। इसके बाद मैंने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की। उन्होंने पेंट्री मैनेजर को बुलाकर पूछा तो उसने कहा कि- पेंट्री में बहुत चूहे हैं, हम क्या करें? इसके बाद मैंने रेल मदद ऐप पर शिकायत की जहां मुझे कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।'

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 दिन पहले पोस्ट किया गया था। वीडियो को देखने के बाद लोग भारतीय रेलवे की व्यवस्था से काफी नाराज हुए हैं। एक यूजर ने लिखा- यह हम यात्रियों के लिए बहुत हैरान करने वाला और हमारी आंखें खोलने वाला मामला है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

बिल के पैसे बचाने के लिए शख्स हार्ट अटैक का करता था नाटक, 20 से अधिक होटलों को लगाया चूना

फेमस होने के लिए क्या टेक्निक अपनाया, फुट ओवर ब्रिज पर डांस करती लड़की का वीडियो हुआ वायरल