A
Hindi News वायरल न्‍यूज ड्यूटी करते-करते थक कर हो गए चूर फिर भी जनता की सेवा में लगी रही UP Police, 3 लाख लोगों को कराया रामलला के दर्शन

ड्यूटी करते-करते थक कर हो गए चूर फिर भी जनता की सेवा में लगी रही UP Police, 3 लाख लोगों को कराया रामलला के दर्शन

रामलला के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें मंदिर के बाहर लगी हुई हैं। लाखों श्रद्धालु कतार में खड़े एक बार रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। पुलिस के लिए इस भीड़ को नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल भरा काम हो गया है।

जनता को दर्शन करवाती हुई पुलिस।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जनता को दर्शन करवाती हुई पुलिस।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तजन लगातार मंदिर पहुंचते जा रहे हैं। मंदिर के बाहर रामलला के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। रामलला को देखने के लिए सबकी आंखें तरस रही हैं। लाखों की संख्या में भक्तजन दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। ऐसे में भिड़ को नियंत्रित करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को बखूबी उत्तर प्रदेश पुलिस निभा रही है। ड्यूटी में लगे कई पुलिस अफसर और पुलिसकर्मी रात दिन मंदिर पर ड्यूटी दे रहे हैं। यूपी पुलिस के साथ-साथ कई सुरक्षी एजेंसियां भी इस जिम्मेदारी को पूरे लगन के साथ निभा रही हैं।

दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

ऐसे में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस मंदिर में लगी भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही है और जनता को आराम से रामलला के दर्शन करवा रही है। वीडियो में ये साफतौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस वाले ड्यूटी करते-करते इतना थक चुके हैं कि वह मंदिर के जमीन पर बैठकर आराम कर रहे हैं। वहीं, कुछ पुलिस वाले घुटने के बल खड़े होकर जनता को दर्शन करवा रहे हैं।लेकिन कोई भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट रहा। जानकारी के मुताबिक, आज राम मंदिर में ढाई से तीन लाख लोग दर्शन कर चुके हैं और इतने ही लोग अभी दर्शन के इंतजार में खड़े हैं। इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए UP Police दिन रात ड्यूटी कर रही है। 

इस समय भक्त कर सकेंगे रामलला के दर्शन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई डिटेल्स के मुताबिक मंदिर में रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक होंगे। रामलला की आरती में शामिल होने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ के साथ पास बनवाना पड़ेगा। सारी तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं की भारी संख्या को नियंत्रित कर पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल काम है। 

ये भी पढ़ें:

बीच सड़क पर SDM ने दिखाई अपनी दादागिरी, गाड़ी ओवरटेक करने पर बौखलाए साहब ने दो युवकों को सरेराह पिटवाया

एक्स बॉयफ्रेंड को फिर से पाने के चक्कर में महिला ने गंवाए 8.2 लाख रुपए