पुणे के नवले पुल पर बेहद ही चौंकाने वाला हादसा हुआ। पुल पर खड़ी 8-9 गाड़ियां अचानक से आपस में टकरा गईं। जिससे 4-5 लोग घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जहां एक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से इतना बड़ा हादसा हुआ। ट्रक ने अपने आगे खड़ी वाहन को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर इतना तेज था कि उस वाहन के आगे खड़ी सभी 8-9 गाड़ियां आपस में धड़ाधड़ टकराते चली गईं। पुलिस ने फिलहाल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
पुल पर टकराने वाली गाड़ियों में एक ट्रक, दो टेम्पो और 4 कारें शामिल थी। सभी गाड़ियां बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त हुईं हैं। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में किसी भी तरह की जान-माल की हानी नहीं हुई है। हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ब्रिज पर लगे जाम को खुलवाने की कोशिश में जुट गई।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
पुणे के नवले ब्रिज पर इस तरह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी इस पुल पर कई हादसे हो चुके हैं। करीब डेढ़ साल पहले यहां एक बेकाबू कंटनेर ने लगातार 48 गाड़ियों में टक्कर मार दी थी। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था। उसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और कंटेनर बेकाबू हो गया। बेकाबू कंटेनर ने 30 से ज्यादा कारों को टक्कर मारते हुए आगे की ओर बढ़ते चला गया था। इन कारों ने कुछ और गाड़ियों को टक्कर मारी जिससे हादसे में कुल 48 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं थी। फिर कंटनेर वडगांव पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रुक गया था।
ये भी पढ़ें:
Video: "मुझे मारेगी, इतना फोड़ूंगी न तुझे..." Delhi Metro में फिर से हुई जंग, आपस में दो महिलाएं बुरी तरह भिड़ी
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जान पर खेल गई लड़की, ऊंची इमारत से लटककर कराया फोटोशूट, देखें Video