A
Hindi News वायरल न्‍यूज एक ट्रेन को बनाने में रेलवे कितना खर्च करती है? जानिए बोगी से लेकर इंजन तक का दाम

एक ट्रेन को बनाने में रेलवे कितना खर्च करती है? जानिए बोगी से लेकर इंजन तक का दाम

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ट्रेन से आप रोज सफर करते है वह एक ट्रेन कितने का होगा। यानी उस एक ट्रेन की कीमत क्या होगी। अगर नहीं, तो आज जान लीडिए कि एक ट्रेन को बनाने में कुल कितना खर्चा आता है।

Indian Railway- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA भारतीय रेलवे।

भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेलवे देश के हर शहर और गांव को आपस में जोड़ती है। रेलवे की वजह से भारत की कनेक्टिविटी गांव-गांव तक पहुंच गई है। आज भारत में लगभग 15 हजार ट्रेन चलती हैं। अगर रेलवे नहीं होता तो भारत के विकास को पहिया भी नहीं लगता। आज पूरे देश में 15 लगभग 15 हजार ट्रेन चलते हैं। आपने भी कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आता होगा? शायद ही आपने कभी सोचा हो और सोचा भी होगी तो आपको उसका उत्तर नहीं मिला होगा। तो चलिए आज हम आपको ये बताते हैं कि रेलवे एक ट्रेन को बनाने में कुल कितना खर्चा करती है। क्या हर ट्रेन की कीमत एक ही होती है या अलग-अलग होती है।

Image Source : Social MediaTrain on track

एक ट्रेन को बनाने में आता है इतना खर्च

आपने देखा होगा कि एक ट्रेन में कई तरह के कोछ लगे होते हैं। जनरल कोच, स्लीपर कोच और AC कोच। अब सबसे पहले ये समझ लेते हैं कि इन कोचों को बनाने में कितना खर्च होता है। सबसे पहले जनरल कोच की बात कर लेते हैं। तो एक जनरल कोच को बनाने में 1 करोड़ रुपए का खर्चा आता है। वहीं, स्लीपर बोगी को बनाने में 1.5 करोड़ रुपए की लागत आती है। जबकि एक AC कोच के निर्माण में 2 करोड़ रुपया लग जाता है। इंजन की बात करें तो सिर्फ 1 इंजन की कीमत 18-20 करोड़ रुपए होती है। अब एक पूरी ट्रेन की बात करें तो 24 बोगी वाली ट्रेन का कुल खर्चा लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए होता है।

Image Source : Social MediaTrain Engine

यहां चार अलग-अलग प्रकार के ट्रेनों की लागत (इंजन समेत) दिए गए हैं। इससे आपको और भी ज्यादा स्पष्ट हो जाएगा कि एक समान्य ट्रेन को बनाने में रेलवे कुल कितना खर्च करती है।

  1. MEMU (20 डब्बे) -सामान्य टाइप : लागत 30 करोड़ रुपए
  2. कालका मेल (25 डब्बे )- ICF टाइप : लागत - 40.3 करोड़ रुपए
  3. हावड़ा राजधानी (21 डब्बे ) LHB टाइप : लागत 61.5 करोड़ रुपए
  4. अमृतसर शताब्दी ( 19 डब्बे ) LHB टाइप : लागत 60 करोड़ रुपए

Image Source : Social MediaVande Bharat Train

वंदे भारत ट्रेन की कीमत

ये तो रहा नॉर्मल ट्रेन की कीमत जो कि करीब 60-70 करोड़ रुपए तक होती है। अब बात कर लेते हैं भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की। हाल में ही भारत में 13 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इस ट्रेन की कीमत लगभग 110 से 120 करोड़ रुपए तक होती है।

ये भी पढ़ें:

हद है बेशर्मी की; बाप ने बेटी के सामने हाथ जोड़े, नाक तक रगड़ी, फिर भी आशिक संग चली गई लड़की

"तुम्हें कमी है क्या लड़कों की, एक गया दूसरा आएगा", ब्रेकअप के बाद लड़की को नानी ने बताया जिंदगी जीने का तरीका