A
Hindi News वायरल न्‍यूज Ex के साथ बने गलत संबंधों के बारे में पति को बताना चाहिए या नहीं, महिला के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

Ex के साथ बने गलत संबंधों के बारे में पति को बताना चाहिए या नहीं, महिला के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जिसमें महाराज जी लोगों को जीवन का मार्ग दर्शन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में जब एक महिला ने उनसे यह पूछा कि क्या शादी के बाद पति से पुराने संबंधों का जिक्र करना सही है या गलत? इस पर प्रेमानंद महाराज ने अपने जो विचार रखें वह आप इस वीडियो में देखें।

प्रेमानंद महाराज ने विवाह से पहले बने संबंधों को लेकर अपनी राय दी।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA प्रेमानंद महाराज ने विवाह से पहले बने संबंधों को लेकर अपनी राय दी।

आज कल के इस जमाने में आमतौर पर शादी से पहले कई लोगों के प्रेम संबंध होते हैं। कई लोग तो शादी से पहले ही अपने प्रेम संबंधों को शारीरिक संबंध तक लेकर चले जाते हैं। बाद में कुछ कारणवश ऐसे लोगों की शादियां उनके प्रेमी या फिर प्रेमिका से नहीं हो पाती। ऐसे में जो भी पार्टनर उस इंसान को मिलता है। क्या उससे अपने पुराने संबंधों के बारे में जिक्र कर सकते हैं यानी क्या लोगों को अपने पति या फिर पत्नी को अपने पुराने संबंधों के बारे में बता देना चाहिए या नहीं। शादी के बाद कई मामलों में ऐसा हुआ है, जब पति और पत्नी के रिश्तों में खटास सिर्फ इस वजह से आ जाते हैं क्योंकि उनके पति या फिर पत्नी को उनके अतीत के संबंधों के बारे में पता चल गया हो।

महिला के सवाल पर महाराज जी ने दिया ये जवाब

कुछ ऐसा ही सवाल एक महिला ने प्रेमानंद जी महाराज से पूछा। जिसके बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने लोगों को अपनी राय दी है। इस गंभीर सवाल के जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब देते हुए कहा- हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने पति या फिर पत्नी को अपने पुराने रिश्तों के बारे में उनसे जिक्र ना करें। ऐसा करने से उनके प्यार में कमी आ सकती है। जो गलती हमसे हमारे अतीत में हो गई वो हो गई लेकिन आगे से हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अब इस तरह की गलती दोबारा ना हो। शादी के बाद महिला को अपने पति में परमेश्वर देखना चाहिए। अपने पति के अलावा उसे किसी भी गैर मर्द से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए और वैसे ही एक पुरुष को अपनी पत्नी को ही अर्धांगिनी मानना चाहिए और उसे भी अपनी पत्नी के अलावा किसी भी पराई स्त्री पर नजर नहीं डालनी चाहिए।

बोलें- कभी ना करें ऐसा 

प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि अगर किसी का पहले कोई बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड रही हो और उसके साथ उसने गलत संबंध बनाए हों। इसके बाद उसकी शादी किसी और से हो गई हो तो ऐसे में उसे यह मान लेना चाहिए कि यह पिछले जन्म की बात थी। अब गलती की तो परिवार बिखर जाएगा। अगर आपने ईमानदारी से अपने पति और पत्नी को पिछले रिश्तों के बारे में बता दिया तो आपके पार्टनर के मन में आपके लिए अच्छे विचार समाप्त हो जाएंगे। 

महाराज जी का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हमने सोशल साइट एक्स से @RadhaKeliKunj नाम के अकाउंट से लिया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है! बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई, Video देख आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

भांग को हल्के में ले रहा था फिरंगी, गटागट पी गया ठंडाई से भरा ग्लास, चढ़ा ऐसा नशा कि पहुंच गया अस्पताल