A
Hindi News वायरल न्‍यूज विशाल और ताकतवर हाथी ने दिखाया अपना किंग साइज दिल, समझदारी भरा ये Video जमकर हो रहा वायरल

विशाल और ताकतवर हाथी ने दिखाया अपना किंग साइज दिल, समझदारी भरा ये Video जमकर हो रहा वायरल

दिल जीत लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी ने अपनी ताकत के साथ-साथ अपनी बुद्धिमता का भी परिचय दे रहा है।

हाथी का वीडियो जमकर हो रहा वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA हाथी का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

जंगल का राजा शेर होता है और पूरे जंगल में सिर्फ उसी का राज चलता है। वहीं, हाथी को जंगल का मंत्री और सबसे समझदार जानवर माना जाता है। हाथी में ताकत के साथ-साथ बुद्धिमानी और समझदारी भी कूट-कूट कर भरी होती है। सोशल मीडिया पर हाथियों के समझदारी भरे वीडियो खूब देखने को मिलते हैं। जिन्हें लोग पसंद भी करते हैं। हाल में कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक विशालकाय और ताकतवर हाथी ने अपनी समझदारी का कुछ ऐसा परिचय दिया कि लोगों का दिल भर आया। लोग गजराज के किंग साइज दिल के भी कायल हो गए। 

हाथी ने दिया अपनी समझदारी का परिचय

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जंगल में एक हाथी अपने रास्ते से गुजर रहा है। तभी अचानक से हाथी के सामने सूअरों का एक झुंड चला आता है। सूअरों के झुंड को देख गजराज के कदम ठिठक जाते हैं। गजराज अपने कदमों को एक जगह पर ही रोक लेते हैं और खड़े हो जाते हैं। हाथी ने अपने पैर सिर्फ इसलिए नहीं बढ़ाएं क्योंकि उनके बड़े-बड़े कदमों के नीचे वे सूअर दब सकते थे और उनकी जान भी जा सकती थी। ऐसे में हाथी ने अपनी शक्ति और समझदारी दोनों का बढ़िया उदाहरण पेश किया। 

हाथी के इस समझदारी वाले वीडियो पर लोगों ने जमकर लुटाया प्यार

वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @WildfriendsUG नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ में कैप्शन में लिखा है - 'सावधान रहें... हाथी भावनात्मक बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करता है - अपने विशाल आकार के बारे में जानते हुए, यह सौम्य विशालकाय जानवर वॉर्थोग के इस परिवार के साथ सद्भाव से रहने की कोशिश कर रहा है। आप हाथियों से प्यार करने से नहीं चूक सकते।' वीडियो को देख यह समझा जा सकता है कि हाथी हमें ताकतवर और दयावान होना सिखाते हैं। जिससे आप इस दुनिया में अच्छे तरीके से रह सकते हैं। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 7 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है।

ये भी पढ़ें:

एक्टिंग की दुकान निकला यह फिरंगी तोता, पक्षी के मुंह से गजब की इंग्लिश सुन हैरान रह जाएंगे आप, देखें ये Viral Video

घोड़ा गाड़ी से रेस लगा रहे थे लड़के, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि शांत हो गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा, देखें Video