A
Hindi News वायरल न्‍यूज पूजा-पाठ तो होता रहेगा, पहले आप पंडित जी का डांस देखिए, हनी सिंह के गाने पर जो आग लगाई, Video देख मजा ही आ जाएगा

पूजा-पाठ तो होता रहेगा, पहले आप पंडित जी का डांस देखिए, हनी सिंह के गाने पर जो आग लगाई, Video देख मजा ही आ जाएगा

डांस करते हुए पंडित जी को देख कैसा लगेगा। सोचकर ही थोड़ा अजीब सा लग रहा है न, हमेशा से हमारे मन में पंडित जी की छवि एक पूजा-पाठ करते हुए आदमी की ही बनी हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर हाल में वायरल हो रहे एक पंडित जी का वीडियो देख लोग तब चौंक गए, जब उन्होंने पंडित जी को हनी सिंह के गाने पर डांस करते हुए देखा।

डांस करते हुए पंडित जी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA डांस करते हुए पंडित जी

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसकी हमें उम्मीद भी नहीं होती। ऐसे वीडियो पर हमारी नजरें भी ठिठक जाती हैं। जैसे अब इन पंडित जी का वीडियो ही देख लीजिए। जिसमें पंडित जी DJ बीट पर तबाही मचाते हुए नजर आ रहे हैं। क्या कभी आपने सोचा था कि कोई पंडित जी आपको इस तरह से डांस करते हुए दिखेंगे। हमेशा से हमारी नजरों में पंडित जी लोगों के लिए एक ऐसी छवि थी जिसमें वे हमें पूजा-पाठ करवाते ही नजर आते थे। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन पंडित जी को देख हमारे सारे भ्रम दूर हो गए। पंडित जी का यह वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा है। 

DJ पर पंडित जी ने अपने डांस से लगाई आग 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी एक DJ सिस्टम के आगे अपने डांस से आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पंडित जी हनी सिंह के गाने 'Blue Eyes' पर अपने डांस मूव्स से लोगों को चौंकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंडित जी को हनी सिंह के हर एक स्टेप को कॉपी करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन यह कह सकते हैं कि पंडित जी का डांस देख आपको मजा ही आ जाएगा।

'हनी सिंह का जलवा आज भी बरकरार'

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @betharkii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- पंडित जी की गलती नी है, हनी सिंह का गाना हो तो डांस अपने आप ही निकलने लगता है। दूसरे ने लिखा- पंडित जी आप गलत लाइन में चले गए हो, आपको तो डांस ही करना चाहिए। तीसरे ने लिखा- हनी सिंह का जलवा आज भी बरकरार है।

ये भी पढ़ें:

ऐसा काम तो कोई Indian Mom ही कर सकती है, तेज-तर्रार दिमाग वाली मम्मी ने बेटे को दिया गजब का चकमा

पहाड़ या कुत्ता! कुदरत के इस निजाम को देख खा जाएंगे गच्चा, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये तस्वीरें