A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: हाथ फैलाया और चुल्लू भर-भरकर पानी की तरह गोमूत्र पी गया पुलिसकर्मी, फिर दिया ऐसा रिएक्शन जैसे आशीर्वाद मिल गया हो

Video: हाथ फैलाया और चुल्लू भर-भरकर पानी की तरह गोमूत्र पी गया पुलिसकर्मी, फिर दिया ऐसा रिएक्शन जैसे आशीर्वाद मिल गया हो

सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का गोमूत्र पीने वाला वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सोशल साइट एक्स पर @RadioGenoa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी गोमूत्र ऐसे पी रहा है जैसे वह नल का पानी पी रहा हो।

गोमूत्र पीते पुलिसकर्मी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गोमूत्र पीते पुलिसकर्मी

सोशल मीडिया पर अब तक तो ऐसे कई वीडियो देखने को मिल चुके हैं जिसमें लोग गोबर खाते और गोमूत्र पीते नजर आ रहे होते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी गोमूत्र पीते हुए नजर आ रहा है। जबकि कुछ अन्य पुलिसकर्मी अपने साथी पुलिसकर्मी के हौंसले को बढ़ा रहे हैं और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।

पंचामृत मानकर गोमूत्र पी गया पुलिसकर्मी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी गोशाला में एक गाय के पीछे खड़ा है। गाय जैसे ही पेशाब करना शुरू करती है, वैसे ही पुलिसकर्मी अपना हाथ आगे की ओर फैलाता है और चुल्लू भर-भरकर पानी की तरह गोमूत्र पीने लगता है। गोमूत्र पीने के बाद उस पुलिसकर्मी के हाव-भाव देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे उसने पंचामृत पी लिया हो और उसे गाय माता से खूब सारा आशीर्वाद मिला हो। 

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। जिसे सोशल साइट एक्स पर @RadioGenoa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 22 लाख लोगों ने देखा और 6500 लोगों ने लाइक किया है। पुलिसकर्मी के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। कई लोगों ने इसे मूर्खतापूर्ण हरकत बताया तो कई लोगों ने पुलिसकर्मी के इस हरकत को सपोर्ट भी किया और कहा कि गोमूत्र पीने से स्वास्थ्य बेहतर होता है। हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने यह दावा किया कि गोमूत्र में रोगाणु रोधी और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। जिस पर कई अन्य लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि अगर लोग इसी भ्रम गोमूत्र पीने लगे तो उन्हें बीमार पड़ने से कोई नहीं बचा सकता।   

ये भी पढ़ें:

15 वाली वॉटर बॉटल 20 में बेच रहा था, शख्स ने Video बना शिकायत करने को कहा तो हाथ जोड़ने लगा वेंडर

कचरा बीनने वाले बच्चों को मिला 500 रुपए के नोटों से भरा बैग, पैसे उड़ाते और लुटाते हुए आए नजर, देखें Video