सोशल मीडिया पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक पक्षी को बचाया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हर कोई ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की तारीफ कर रहा है। हालांकि यह वीडियो कब बनाया गया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कबूतर की बचाई ऐसे जान
जानकारी के मुताबिक ये घटना बेंगलुरु की है। जहां एक कबूतर को बचाने के लिए एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोबाइल टावर पर चढ़ गया। कबूतर मोबाइल टावर में फंसे एक धागे में लिपटा हुआ था। आप भी वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी सुरेश टावर पर चढ़ जाता है और फिर कबूतर को फंसे हुए धागे से छुड़ाता है। यहीं से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर इस काम को करने पर असहमति भी जताई है।
कर्नाटक गृहमंत्री ने किया धन्यवाद
इस वीडियो को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी मोबाइल टीम पुलिस रेस्कयू ऑपरेशन में जुटी है। मंत्री ने पुलिसकर्मी को धन्यवाद भी किया। वीडियो पर यूजर के रिएक्शन भी सामने आए हैं। एक यूजर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई की तारीफ की जानी चाहिए लेकिन अपनी जिंदगी भी अनमोल है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ट्रैफिक जवान श्री सुरेश जी को सलाम।