A
Hindi News वायरल न्‍यूज "जब बुलाऊं आना पड़ेगा और अधिकारियों के साथ सोना पड़ेगा", गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर इंस्पेक्टर ने महिला संचालक से की मारपीट, देखें Video

"जब बुलाऊं आना पड़ेगा और अधिकारियों के साथ सोना पड़ेगा", गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर इंस्पेक्टर ने महिला संचालक से की मारपीट, देखें Video

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से वर्दी को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर नशे में धुत्त इंस्पेक्टर राकेश चौबे ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर हॉस्टल संचालिका के बाल खींचकर मारपीट की और गालियां दी।

महिला को मारते हुए इंस्पेक्टर।- India TV Hindi महिला को मारते हुए इंस्पेक्टर।

सोशल मीडिया पर आए दिन पुलिस का वीडियो वायरल होते रहता है। कहीं पुलिस अपना रौब दिखाते हुए नजर आती है तो कहीं पर नशे में धुत्त होकर तमाशा करते हुए दिखती है। अगर आम जनता को पुलिस वाले ही तंग करेंगे तो उनकी रक्षा कौन करेगा। ऐसे में लोगों के बीच चोर-बदमाशों से ज्यादा पुलिस को लेकर खौफ भर जाएगा। लोग पुलिस से वैसे भी डरते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यार पुलिस वाला है बेवजह परेशान कर के रख देगा। पुलिस के इसी रवैये से लोग उनसे कोई भी उम्मीद नहीं रखते और सबके मन में एक ही विचार आता है। पुलिस है तो बिना पैसे के नहीं मानेगी। ये धारणा लोगों में पुलिस ने खुद ही बनाई है। हाल में ही एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक नशे में पुलिस वाला अपनी वर्दी की हनक एक लाचार महिला पर निकालते हुए नजर आ रहा है।

हॉस्टल संचालिका से पुलिस इंस्पेक्टर ने की मारपीट

मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। वीडियो पुलिस महकमें को शर्मशार कर देने वाली है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नशे में धुत्त एक पुलिस वाला गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला हॉस्टल संचालक से मारपीट करता है और उसे गाली देता है। पुलिस वाले की पहचान इंस्पेक्टर राकेश चौबे के तौर पर हुई है। इंसपेक्टर ने महिला हॉस्टल संचालक के बाल पकड़कर खींचते हुए मारता है और उसे गंदी-गंदी गालियां देता है। महिला रायपुर के देवेन्द्र नगर में गर्ल्स हॉस्टल चलाती है। मामले का पूरा वीडियो हॉस्टल में ही लगे CCTV में कैद हो गया है जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस वाले ने कहा- जब बुलाऊं आना पड़ेगा और अधिकारियों के साथ सोना पड़ेगा

हॉस्टल संचालिका ने जब शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस इंस्पेक्टर को तुरंत निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर राकेश चौबे ने महिला से कहा कि मैं जब बुलाऊं आना पड़ेगा और अधिकारियों के साथ भी बिस्तर पर सोना होगा। हॉस्टल चला रही महिला छत्तीसगढ के अंबिकापुर की है जो रायपुर में हॉस्टल संचालन कर रही है।

छत्तीसगढ़ से आलोक शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

शराबी बंदर का खौफ, हाथ से छीनकर पूरी बोतल पी जाता है, नशे में जमकर मचाया उत्पात

धरती पर ये 5 जीव जीते हैं सबसे लंबा जीवन, एक तो कभी नहीं मरता