भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम है। यहां के बच्चे क्रिकेट खेलकर ही बड़े होते हैं। आपको हर जगह गली-मोहल्ले में लोग क्रिकेट खेलते हुए दिख जाएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यूजर्स बोल रहे कि यह क्रिकेट किस सदीं में खेला जा रहा है। दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा टूर्नामेंट खेला गया। इस टूर्नामेंट का नाम 'महर्षि कप' रखा गया है। जिसमें क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को जर्सी और लोअर के बजाए धोती-कुर्ता पहने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े शॉट लगाते देखा जा रहा है। जिसे देख यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है। हैरानी की सबसे बड़ी वजह क्रिकेट के दौरान हो रही कमेंट्री भी है।
धोती-कुर्ते में दिखे खिलाड़ी
वायरल हो रहे वीडियो में जहां एक ओर खिलाड़ियों को धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मैदान में हो रही कमेंट्री संस्कृत में हो रही है। जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसे समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।
यूजर्स वीडियो देखकर रह गए दंग
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही सुर्खियां भी बटोर रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं वीडियो पर काफी यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ऐसा लग रहा है कि देवलोक में क्रिकेट हो रहा है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन उनके शहर में भी होने चाहिए।