नेपाल के काठमांडू में एक बड़ा हादसा हुआ जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल आज यानी 24 जुलाई 2024 को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में 19 लोग सवार थे जिसमें से 18 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। अभी सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे यह प्लेन क्रैश हुआ। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
प्लेन क्रैश का वीडियो हुआ वायरल
काठमांडू के प्लेन क्रैश का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे प्लेन क्रैश हो गया। वीडियो को देखते हुए पता चलता है कि उड़ान के समय ही प्लेन में गड़बड़ी हो गई थी। उड़ाने के लिए जो ऊंचाई चाहिए होती है, प्लने हासिल नहीं कर पाया और बैलेंस बिगड़ गया। इसके बाद बैलेंस बिगड़ा और बाएं तरफ गिरते हुए प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन का विंग जैसे ही नीचे लगा, उसमें आग लग गई और इसी कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है।
यहां देखें प्लेन क्रैश का वीडियो
कब और कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, एक निजी कंपनी सौर्या एयरलाइंस का विमान बुधवार को 19 लोगों को लेकर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पोखरा जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सुबह उड़ान भरने के दौरान ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि विमान में चालक दल सहित कम से कम 19 लोग सवार थे। विमान क्रैश होने की ये घटना सुबह करीब 11 बजे हुई है।
ये भी पढ़ें-
नेपाल: काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 18 लोगों की मौत