आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन, बस जैसी भिड़-भाड़ वाली जगहों पर जेबकतरों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। जहां भी लोगों की भीड़ जुटने लगती है। वहां इन लोगों का काम बहुत ही आसान हो जाता है और ये जेबकतरे एक-दो पर नहीं बल्कि कई लोगों पर अपना हाथ बड़े आराम से साफ कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभार ये चोर गलती करते हुए पकड़े भी जाते हैं। जिसके बाद वे भीड़ के हवाले हो जाते हैं और भीड़ में जुटे सभी लोग फिर अपना हाथ साफ करते हैं।
पर्स चुराते पकड़े गए दो चोर
हाल में कुछ ऐसा ही नजारा एक ट्रेन के कोच में देखने को मिला जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जेबकतरों को ट्रेन में पॉकेट मारते हुए लोगों ने पकड़ लिया है, ये पॉकेटमार ट्रेन में लोगों के पर्स चुरा रहे थे। जिसके बाद अब उनकी धुनाई चल रही है। हर कोई उन दोनों जेबकतरों पर अपना हाथ साफ कर रहा है। चोरों पर लात और घूंसों की बारिश हो रही है। उन्हें सीट बर्थ के बीच में खड़ा कर जनरल कोच के सभी लोग खूब मार रहे हैं। वहीं, चोर अपनी गलती के लिए माफी मांगते खुद को छोड़ने की दुहाई मांग रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
चोरों के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के क्लेश नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है - "ये लड़के भारतीय रेलवे के अंदर पर्स चुराते पकड़े गए" वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1700 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - कुछ भी हो जाए छूटना नहीं चाहिए। दूसरे ने लिखा - ठीक है! बहुत मार लिया इन्हें, अब पुलिस के हवाले कर दो। तीसरे ने लिखा - ट्रेन में अगर क्लेश होता है तो फुल इंटरटेनमेंट का इंतजाम हो जाता है।
ये भी पढ़ें:
प्यास लगी तो जग से ही पानी पीने लगे हैती के राष्ट्रपति, UN में भाषण देते वक्त का Video हुआ वायरल, लोगों ने लिए मजे
15 रुपए हॉस्टल की फीस, 4 रुपए बिजली का बिल, और सुविधाएं फर्स्ट क्लास, Video में देखें AIIMS में बने छात्रों के कमरे