आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बहुत ही आम बात हो गई है। जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन है, वो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो स्मार्ट फोन चलाते हुए भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते होंगे। आप शायद उन लोगों में से होंगे जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको उस फोटो के बारे में बताते हैं।
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
हर बाथरूम में दो चीजें बहुत ही कॉमन होती है। बाथरूम के अंदर नहाने के लिए शावर तो होती ही है, उसके अलावा टॉयलेट भी नजर आता है। लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों चीजों को एक साथ देखा है? हैरान हो गए, लेकिन वायरल फोटो में तो कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में नजर आ रहा है कि एक शावर लगा हुआ है। और उस शावर के ऊपर इंडियन स्टाइल वाले टॉयलेट को फिट कर दिया है जो बहुत ही अजीब लग रहा है। इसी कारण फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इस मुजस्सिमा को बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये टेक्नोलॉजी गजब है। दूसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- हम इसको 10 लात देते हैं। चौथे यूजर ने लिखा- बनाने वाले ने क्या कारीगरी किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या मुजस्सिमा है यह तो, वाह क्या कारीगरी है ये तो।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान ने किया समय रैना के शो को कॉपी, कंटेस्टेंट ने जज को ही कर दिया रोस्ट, देखें मजेदार Video
दो भाई दोनों ही तबाही! डांस करते आदमियों का Video देख आपके उड़ जाएंगे होश, लोगों ने भी किया रिएक्ट