सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब क्या वायरल हो जाए और स्क्रोल करते ही आपको क्या देखने को मिल जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। आप इंस्टा पर जाए, फेसबुक चलाइए या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर स्क्रोल कीजिए, ऐसा हर जगह देखने को मिलेगा। हर जगह अलग-अलग पोस्ट और वीडियो देखने को मिलते ही हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में खूब मजे ले रहे हैं।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक बस नजर आ रही है। बस के आगे स्वेटर और टोपी पहने हुए एक शख्स नजर आ रहा है। उसने पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई मगर किसी और कारण से अभी वो फोटो वायरल हो रही है। आपने देखा होगा कि हर बस पर डिजिटल तरीके से या फिर बोर्ड लगाकर बस का गंतव्य बताया जाता है। इस बस पर भी एक बोर्ड लगा हुआ है मगर उस पर इंडिया की कोई जगह नहीं बल्कि सीधे 'अमेरिका' लिखा हुआ है। यही कारण है कि फोटो देखकर लोग मजे ले रहे हैं।
यहां देखें वायरल फोटो
Image Source : Social Mediaसोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि यह फोटो पुरानी हो जो अब वायरल हो रही है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हरियाणा से अमेरिक बस सर्विस शुरू।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह केवल हरियाणा रोडवेज में ही संभव है। दूसरे यूजर ने लिखा- अमेरिका बस सर्विस है। तीसरे यूजर ने लिखा- टिकट कितने का लगेगा। चौथे यूजर ने लिखा- मुझे बीच समुंदर में उतार देना भैया। एक अन्य यूजर ने लिखा- जिस हिसाब से हरियाणा रोडवेज वाले चलाते हैं, प्लेन से भी पहले पहुंचा देंगे।
ये भी पढ़ें-
ये तो सरेआम धोखा है, दोस्तों का प्रैंक देखकर आप खुद कहेंगे यह बात, देखें Video
इलेक्ट्रिक कार का ऐसा इस्तेमाल तो कंपनी वालों ने भी नहीं सोचा होगा, देखें वायरल Video