A
Hindi News वायरल न्‍यूज VIDEO: बॉर्डर पार कर भूटान गया शख्स, पेट्रोल पंप पहुंचते ही कीमत देख फटी रह गई आंखें

VIDEO: बॉर्डर पार कर भूटान गया शख्स, पेट्रोल पंप पहुंचते ही कीमत देख फटी रह गई आंखें

भूटान घूमने शख्स की आंखें तब फटी की फटी रह गईं जब वह वहां के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा। जब भारतीय शख्स ने पेट्रोल की कीमत देखा तो वह दंग रह गया। जिसे बाद उसने वीडियो के जरिए लोगों को भी भूटान में पेट्रोल की कीमत के बारे में बताया।

पेट्रोल पंप पर खड़ा शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA/INSTAGRAM/ARBAAZVLOGS पेट्रोल पंप पर खड़ा शख्स

भारत के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा कुछ ही ऐसे राज्य हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के नीचे है। देश में सबसे पहले अगर महंगाई की मार किसी चीज पर सबसे पहले देखने को मिलती है तो वह पेट्रोल ही है। मजबूरी में भारत के लोग इस महंगाई में भी पेट्रोल भरवा रहे हैं और गाड़ियां चला रहे हैं। भारत में पेट्रोल इतना महंगा है लेकिन इसके पड़ोसी देशों में ये सस्ते कीमत पर मिल रहा है। ऐसे ही भारत के एक पड़ोसी देश भूटान में एक शख्स घूमने के लिए गया। जब वह वहां के पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो पेट्रोल की कीमत देख उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। जिसका वीडियो शख्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। शख्स के वीडियो शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

भूटान गए शख्स को पेट्रोल पंप पर दिखा हैरान कर देने वाला नजारा 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स भूटान घूमने के लिए गया हुआ है। भूटान में वह कैमरा ऑन किए भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गया। जब उसकी नजर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत पर पड़ी तो वह चौंक गया और वीडियो के जरिए वह लोगों को भी इस बारे में बताने लगा। वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "भूटान में तो कमाल ही हो गया दोस्तों। मैं इस वक्त भूटान में हूं। यहां पर आप देखोगे कि भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप मौजूद हैं। पर आपको भारत के पेट्रोल पंप ज्यादा मिलेंगे। लेकिन यहां पर पेट्रोल की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। इसके बाद वह कैमरे को लिए पेट्रोल की कीमत दिखाने आगे बढ़ता है। 

भूटान में क्या है पेट्रोल का रेट

दरअसल, शख्स जिस जगह पर खड़ा है, वह भारत-भूटान का बॉर्डर है। वीडियो में आगे शख्स बताता है कि भूटान में पेट्रोल की कीमत मात्र 64 रुपए प्रति लीटर है। जबकि भारत में ये करीब 104 रुपए है। पेट्रोल पंप की मशीन की स्क्रीन पर पेट्रोल की कीमत भी देखी जा सकती है। जिसमें 63 रुपया 90 पैसा देखने को मिल रहा है। बतातें चलें कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम मो. अरबाज खान है। जो एक ट्रैवलर है। उसके इंस्टाग्राम पर आपको इस तरह के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे।

इतना सस्ता पेट्रोल!

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @arbaazvlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इस लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भूटान तो भारत से पेट्रोल लेता है, फिर इतना सस्ता वहां पर कैसे है? दूसरे ने इसके पीछे का कारण दोनों देशों की जनसंख्या को बताया। वहीं, अधिकतर लोगों ने भारत में महंगे पेट्रोल की कीमत कोसते हुए कमेंट किया।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: मौत के मुंह से बचकर निकलना इसे कहते हैं, हंपबैक व्हेल ने शख्स को निगला लेकिन अगले ही पल हो गया चमत्कार

दर्दनाक मौत मरा मगरमच्छ, समुद्र किनारे अचेत पड़ा था शिकारी, अचानक पानी से निकली शार्क फिर जो हुआ देख सन्न रह गए लोग