आज की तरह पहले हर एक चीज घर बैठे नहीं मिलती थी। समय निकालकर हमें खरीददारी करने के लिए जाना पड़ता था और खरीददारी भी हर रोज नहीं कर सकते थे इसलिए महीने में एक बार ही सारी चीजें खरीदकर रख दी जाती थी। जिनसे हमें पूरे महीने काम चलाना होता था। आज के समय में तो अगर आपके पास कुछ नहीं है तो तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर करिए और घर बैठे आपके पास वह समान पहुंच जाएगा। आपको अगर अपना बचपन याद हो तो आपने देखा होगा कि जब भी हमारे पास कुछ नहीं होता था तो मम्मी अपना तेज दिमाग लगाकर चुटकियों में ही घर में मौजूद उस चीज का ऑप्शन हमारी आंखों के सामने लाकर रख देती थीं।
मोजे के लिए बच्चे की मम्मी का जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग
अब आप इस बच्चे की मम्मी को ही देख लीजिए। जब स्कूल जाते समय बच्चे का मोजा खो जाता है और उसे पहनने के लिए मोजा नहीं मिलता तो उसकी मां जो कुछ भी करती है। उसे देख आप भी उसके तेज-तर्रार दिमाग की तारीफ करते नहीं थकेंगे। बच्चे की मां मोजा का एक ऐसा ऑप्शन ढूंढ लेती है कि बच्चे को दूसरे मोजे खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ते। दरअसल, बच्चे ने काले रंग के मोजे पहने हुए हैं, यह दिखाने के लिए उसकी मां उसके पैरों पर कड़ाही के कालिख को पोत रही है और उसे एक मोजे का रूप दे रही है। मोजा तैयार हो जाने के बाद वह बच्चा अपने पांव में सिर्फ जूता पहनता है और अपने स्कूल के लिए निकल जाता है।
लोगों ने इंडियन मदर्स के जुगाड़ की तारीफ की
बच्चे के पैर में लगे कालिख को देख यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा कि उसने मोजे नहीं पहने हैं। जुगाड़ के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @_salony05 नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक सवा लाख लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए इंडियन मदर्स के जुगाड़ और तेज दिमाग की खूब तारीफ की है। जैसे एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भारतीय मम्मी सबसे ज्यादा जुगाड़ू होती हैं। दूसरे ने लिखा- जुगाड़ में भारतीय माताओं का कोई तोड़ नहीं।
ये भी पढ़ें:
Video: अचानक फेल हो गया ट्रक का ब्रेक, बुद्धिमान ड्राइवर ने कुछ इस तरह बचाई लोगों की जान
स्कूल की लड़कियों के बीच छिड़ा संग्राम, बेल्ट ही बेल्ट एक दूसरे को खूब मारा, पीछे तमाशा देख रहे लड़कों की हुई मौज