A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: 'प्लेन साइड में लगा भाई, सुट्टा मारकर आते हैं', रनवे पर खड़ी फ्लाइट के पास सिगरेट पीते दिखे लोग

Video: 'प्लेन साइड में लगा भाई, सुट्टा मारकर आते हैं', रनवे पर खड़ी फ्लाइट के पास सिगरेट पीते दिखे लोग

रनवे पर खड़ी फ्लाइट के पास लोगों को सिगरेट पीते देख आप भी हैरान हो जाएंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग यही बोल रहे हैं कि क्या करे इंसान आखिर तड़प ही ऐसी है।

फ्लाइट के पास सिगरेट पीते दिखे लोग- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA फ्लाइट के पास सिगरेट पीते दिखे लोग

सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कोई इमोशनल कर देने वाली तो कोई हंसाने वाली। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट गई। वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी रुकने का नाम तक नहीं ले रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में है क्या? जो देख लोग हंस-हंस कर पागल होते जा रहे हैं। दरअसल, वीडियो में एक प्लेन के बार कोने में कुछ लोगों को सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा जैसे इस प्लेन पर सफर कर रहे किसी यात्री ने पायलट से कहा हो कि भाई प्लेन को साइड में लगा ले, चल के सुट्टा मारते हैं। 

रनवे पर फ्लाइट खड़ी कर लोग पीने लगे सिगरेट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्लेन रनवे पर खड़ी है और उसके बाहर एक कोने में कुछ लोग छुपकर सिगरेट की कश लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सिगरेट की एक-दो कश लगाने के बाद दरवाजे से होते हुए प्लेन में घुसते नजर आ रहे हैं। जबकि कई लोग सिगरेट पीने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग नीचे बैठकर धकाधक सिगरेट की कश पर कश लगाए जा रहे हैं। उनमें से ही एक शख्स इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए यूजर्स

वीडियो के वायरल होने के बाद वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। जहां लोग वीडियो को देख हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। वीडियो पर एक यूजर ने मजाकिया अदाज में कमेंट करते हुए लिखा- क्या करे आदमी, तलब ही ऐसी है। दूसरे ने लिखा- ऐसा नजारा सिर्फ पाकिस्तान में ही देखने को मिल सकता है। तीसरे ने लिखा - प्लेन नहीं बस हो गई। फ्लाइट उड़ती रहेगी लेकिन सबसे पहले सुट्टा बहुत जरूरी है। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अपने दोस्तों को टैग किया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

मुझे फड़क नहीं पड़ता से लेकर चीन टपाक डम डम तक, ये रहे इस साल के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले Memes

'हमारे यहां बिजली के तार कपड़े सुखाने के लिए ही होते हैं', मौत से खेल रहे चचा का Video हुआ वायरल