A
Hindi News वायरल न्‍यूज ट्रक के पीछे शख्स का लिखा मैसेज पढ़ लोग लेने लगे मजे, बोले- 'ये शब्द कहीं सुनेला लगता है'

ट्रक के पीछे शख्स का लिखा मैसेज पढ़ लोग लेने लगे मजे, बोले- 'ये शब्द कहीं सुनेला लगता है'

अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो को जब आप देखेंगे तो आपको बोल बच्चन फिल्म वाले पृथ्वी जी यानी अजय देवगन याद आ जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि फोटो में ऐसा क्या है।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कुछ वायरल होता हुआ नजर न आए। आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन वायरल वीडियो और फोटो तो देखते ही होंगे। कुछ पोस्ट तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाते हैं। अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है। फोटो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

वायरल फोटो में क्या दिखा?

आपने अब तक सड़कों पर जाते हुए ट्रक, वैन और ऑटो के पीछे लिखी हुई अलग-अलग कई लाइनों को पढ़ा ही होगा। ज्यादातर लोग 'बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला' ही लिखवाते हैं। एक शख्स ने भी इसी मैसेज को अपने ट्रक के पीछे लिखवाया मगर उसका अंदाज काफी अलग था जिस कारण फोटो अभी वायरल हो रही है। उसने ट्रक के पीछे लिखवाया, 'BAD NAZAR WALE YOUR FACE WILL BE BLACK.' इस लाइन में दो शब्द हिंदी के और बाकी अंग्रेजी है जिसे पढ़ने के बाद लोगों को बोल बच्चन के अजय देवगन की याद आ गई।

यहां देखें वायरल फोटो

आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर comedyculture.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो पर खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 लाख 86 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ब्लैक की जगह पर काला लिखना चाहिए था। दूसरे यूजर ने लिखा- पृथ्वी जी। तीसरे यूजर ने लिखा- सेमी-इंग्लिश स्कूल। चौथे यूजर ने लिखा- सारा शायर समाज डरा हुआ है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये शब्द कहीं सुनेला लगता है।

ये भी पढ़ें-

Physics Wallah के टीचर की क्लास को लड़के ने बताया बेकार, गुरु जी ऐसे भड़के कि पूरे खानदान को निपटाने की दे दी धमकी - VIDEO

Video: लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर में लड़के का हो गया पोपट, गांव में आए आर्केस्ट्रा में दिखा रहा था अपना जलवा