A
Hindi News वायरल न्‍यूज पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

क्या आपने कभी किसी को पानी के अंदर आराम से टहलते और सांस लेते हुए देखा है? बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। लेकिन इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को पानी के अंदर फोटो क्लिक करते हुए देखा जा सकता है।

स्विमिंग पूल के अंदर टहलते दिखे लोग- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA स्विमिंग पूल के अंदर टहलते दिखे लोग

जो दिखता है, वह सही हो ऐसा जरूरी नहीं। यह बात तो आपने जरूर सुनी होगी। कई बार हमें नजरों का धोखा भी हो जाता है और हम वही समझ बैठते हैं, जो हमें दिखाई जाती हैं। नजरों को धोखा देने वाली ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कुछ लोगों को पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वे काफी देर तक पानी के अंदर बिना किसी ऑक्सीजन किट के सांस लेते हुए देखे जा रहे हैं। अब यह नजारा लोगों को काफी हैरत में डाल रहा है। लोग इस सोच में डूबे हुए हैं कि आखिर पानी के नीचे खड़े लोग इतनी देर तक अपनी सांस कैसे रोक सकते हैं। 

वायरल हो रहा अनोखा स्विमिंग पूल का वीडियो 

पहली नजर में तो यह मामला किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा। लेकिन आपको बता दें कि वीडियो के शुरुआत में जो कुछ भी दिख रहा है। वह सिर्फ नजरों का धोखा है। इसे ऑप्टिकल इल्यूजन भी कहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो के शुरुआत में एक स्विमिंग पूल में पानी भरा हुआ है और उसके अंदर लोग बड़े आराम से खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। जबकि उनके पास ना तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर हैं और ना ही कोई दूसरी कीट। फिर भी वे बड़े मजे से स्विमिंग पूल के अंदर काफी देर तक घूमते-टहलते नजर आ रहे हैं। लेकिन जैसे ही थोड़ी देर वीडियो चलता है और जो कुछ भी हमें दिखता है, वह देखकर पूरा नजारा ही बदल जाता है।

अब समझ आएगा कि कैसे हुआ ये चमत्कार

वीडियो में आगे स्विमिंग पूल के नीचे का नजारा दिखाया जाता है। जिसे देख हमें पूरा माजरा समझ आता है। दरअसल, स्विमिंग पूल में एक मोटे कांच का टैंक लगाया गया है, जो पानी से भरा हुआ है। पानी सिर्फ टैंक में ही भरा हुआ है लेकिन उसके नीचे की जगह पूरी तरह से खाली है। जहां लोग खड़े होकर अपनी तस्वीरें ले रहे हैं। मालूम हो कि इस कमाल के स्विमिंग पूल को जापान में बनाया गया है। जो कनाजवा में 21st सेंचुरी ऑफ कंटेंपररी आर्ट के अंदर स्थित है। स्विमिंग पूल के इस नायाब नमूने को लिएंड्रो अर्लिच नाम के आर्टिस्ट ने बनाया है।

स्विमिंग पूल के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @twosometravellers नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने हैरानी जताते हुए कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। 

ये भी पढ़ें:

एक्टिंग की दुकान निकला यह फिरंगी तोता, पक्षी के मुंह से गजब की इंग्लिश सुन हैरान रह जाएंगे आप, देखें ये Viral Video

घोड़ा गाड़ी से रेस लगा रहे थे लड़के, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि शांत हो गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा, देखें Video