आज के समय में अधिकतर लोगों रील बनाने की आदत हो गई है। वैसे तो रील बनाने में कुछ भी गलत नहीं है। कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने रील के कारण आज फेमस हैं। लेकिन ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उन लोगों ने अपने कंटेंट पर मेहनत किया और ऐसे वीडियो बनाया जो लोगों को पसंद आए। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो रील बनाने के लिए कुछ भी करने लगते हैं और फिर वो देखकर लोगों को भी हंसी आती है। लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक भैंस आराम से बैठी हुई है। उसी भैंसे के पास एक महिला भी बैठी हुई है और वो ऐसा काम कर रही है जो किसी ने नहीं सोचा होगा। महिला वहां बैठकर भैंस का आइब्रो बना रही है। हैरान हो गए, लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा ही देखने को मिला। आपने महिलाओं को आइब्रो बनवाते हुए देखा होगा या फिर सुना होगा लेकिन यह शायद पहली बार है जब कोई महिला बैठकर किसी भैंस का आइब्रो बना रही है। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर timepass_need नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 31 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक लात पड़ेगी तब। दूसरे यूजर ने लिखा- याद भैंसी पार्लर। तीसरे यूजर ने लिखा- मेकअप से पहले लड़की।
ये भी पढ़ें-
भाई देख लो ये है होली का क्लेश, सड़क पर लड़ते लोगों का Video हुआ वायरल
'इतनी जल्दी इंसाफ की उम्मीद नहीं थी', बाइक पर स्टंट का Video देख लोगों का रिएक्शन