पेंगुइन देखने में काफी प्यारे लगते हैं। इनके कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया आप अकसर देखते रहते होंगे। मगर आपने कभी एक पेंगुइन के किसी देश की आर्मी का मेजर जनरल बनते हुए देखा है। अगर नहीं देखा है तो आज देख लीजिए। नार्वे में सर निल्स ओलावा नाम के एक पेंगुइन को वहां की आर्मी का तीसरा सबसे बड़ा रैंक यानी मेजर जनरल का पद दिया गया है। इसके फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
पेंगुइन बना मेजर जनरल
चिड़ियाघर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पेंगुइन के मेजर जनरल बनने का फोटो शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि- उठो सर पेंगुइन। दुनिया में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पेंगुइन, सर निल्स ओलाव III को नॉर्वेजियन किंग्स गार्ड द्वारा मेजर जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। सर निल्स अब नॉर्वेजियन सेना में तीसरी सबसे ऊंची रैंक पर हैं।
पेंगुइन की हुई खूब तारीफ
इस पोस्ट को @EdinburghZoo के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस खबर के लिखे जाने तक पोस्ट को 138.4 हजार लोगों ने देख लिया है। लोगों ने पेंगुइन के मेजर जनरल बनने पर कमेंट करके खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- मैं आपको सलाम करता हूं, सर निल्स। एक अन्य यूजर ने लिखा- सर निल्स आपको बधाई हो।
चिड़ियाघर ने पेंगुइन के बारे में दी जानकारी
निल्स ओलाव. विश्व प्रसिद्ध किंग पेंगुइन, जो पहले से ही एक ब्रिगेडियर है, उनके पास अब मेजर जनरल सर निल्स ओलाव III, बाउवेट द्वीप समूह के बैरन और नॉर्वे के महामहिम किंग्स गार्ड का आधिकारिक शुभंकर का भव्य खिताब है।
ये भी पढ़ें-
राखी के खर्च का भाई ने निकाला तगड़ा जुगाड़, लोगों ने कहा- 'कितना खतरनाक भाई है'
ये स्कूल है या बैंक्वेट हॉल, ड्रामेबाज बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल