A
Hindi News वायरल न्‍यूज जूकीपर पर चीते ने किया हमला, पीछे खड़े शख्स ने टांग पकड़ी और नचाकर फेंक दिया, बहादुरी का ये Video खूब हो रहा वायरल

जूकीपर पर चीते ने किया हमला, पीछे खड़े शख्स ने टांग पकड़ी और नचाकर फेंक दिया, बहादुरी का ये Video खूब हो रहा वायरल

चीते का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चीता जूकीपर्स पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। लेकिन जूकीपर्स अपनी सूझबूझ के कारण खुद की जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं।

जूकीपर्स ने चीते को सिखाया सबक- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जूकीपर्स ने चीते को सिखाया सबक

जूकीपर का काम चिड़ियाघर के जानवरों का ख्याल रखना होता है। उन्हें मैनेज करने से लेकर उनके संरक्षण तक का जिम्मा एक जूकीपर का होता है। जानवरों के भोजन और हर रोज उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी इन जूकीपर्स की ही होती है। ऐसे में चिड़ियाघर में बंद किसी जानवर को कुछ हो भी जाता है तो उसका पूरा देखभाल उन जूकीपर्स को ही करनी पड़ती है। जंगली जानवरों को हैंडल करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन कभी-कभी चिड़ियाघर में बंद जंगली जानवर उनकी देखभाल करने वाले जूकीपर को ही अपना शिकार बना लेते हैं और उन पर हमला कर देते हैं। ऐसे में उस जूकीपर को अपनी जान कैसे बचानी है, ये उसे बहुत अच्छे से पता होता है। 

जूकीपर ने पल भर में चीते की अक्ल लगा दी ठिकाने  

कुछ ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक चिड़ियाघर में बंद चीते को जूकीपर्स लेटाकर उसके साथ कुछ कर रहे हैं। वीडियो देखने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद वे जूकीपर्स उस चीते को दवा दे रहे हैं। इसी दौरान चीता गु्स्से में एक जूकीपर पर हमला कर देता है। यह देख चीते के पीछे खड़ा एक अन्य जूकीपर तुरंत उसकी टांग पकड़ता है और किसी कुत्ते की तरह उसे नचाकर जमीन पर पटक देता है। इससे घबराकर वह चीता फौरन वहां से भाग खड़ा होता है।

वीडियो को मिले 92 लाख व्यूज

बता दें कि, चीते अन्य जानवरों की तरह जल्दी पंजों से हमला नहीं करते। चीता अपने शिकार को दांत से काटकर उसे घायल करते हैं। लेकिन जब चीतों के पैरों पर कोई हमला कर दे तब वह चीता काटने के बजाय सबसे पहले खुद की जान बचाने को सोचता है और वह वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है। इस खतरनाक वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @freakouts4u नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 92 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 51 हजार लोगों ने लाइक किया है। 

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- यह पहली बार है जब मैंने किसी इंसान को एक चीते को ऐसे डराते हुए देखा है। दूसरे ने लिखा- यदि आपके पास किसी पर मनोवैज्ञानिक रूप से हावी होने की शक्ति हो तो आपसे किसी को भी डर लगेगा। तीसरे ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह एहसास नहीं होगा कि उस दिन चीता ने शांति का रास्ता चुना था।

ये भी पढ़ें:

Video: सड़क किनारे बाइक खड़ी की और आग जलाकर सो गए पति-पत्नी, Dial 100 को सड़क पर रेंगते हुए मिला 9 माह का बच्चा

कभी जानवरों को खुदकुशी करते देखा है? अगर नहीं तो इस Video में देख लें