पाकिस्तान की रहने वाली मशहूर टिक-टॉकर इम्शा रहमान को अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करना पड़ा। इसके पीछे का कारण उनके एक वीडियो का लीक होना है। इम्शा रहमान का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया जिसमें वो किसी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रही हैं। पाकिस्तान की युवा टिक-टॉकर कथित तौर पर डेटा चोरी की शिकार हुई जिसके बाद उन्हें अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करना पड़ा।
सभी प्लेटफॉर्म पर लीक हुआ वीडियो
कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो इम्सा रहमान का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया गया। व्हाट्सएप, एक्स और इंस्टाग्राम पर पर वीडियो को लोगों ने काफी शेयर किया जिसमें वो एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आईं। फुटेज के लीक होने के बाद लोगों ने ऑनलाइन उनकी आलोचना की और आलोचना इतनी ज्यादा हुई कि अंत में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने का फैसला लिया। आपको बता दें कि बहुत ही कम समय में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान के किसी फेमस पर्सन का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ। इससे पहले टिक-टॉक स्टार मिनाहिल मलिक का भी प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था।
इम्शा रहमान ने क्या कहा?
प्राइवेट वीडियो के लीक होने और ऑनलाइन लोगों की तरफ से आलोचना झेलने के बाद इम्शा रहमान ने अपना इंस्टाग्राम और टिक-टॉक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है। इस संबंध में बात करते हुए इम्शा रहमान ने कहा कि, 'आलोचना बहुत ज्यादा हो रही है।' आपको बता दें कि एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर उनके प्राइवेट वीडियो के स्क्रीनशॉट को कई बार शेयर और री-पोस्ट किया गया।
ये भी पढ़ें-
चिड़ियाघर में सेल्फी लेते शख्स पर शेरनी ने किया हमला, Video में उसने बताया पूरा मामला
शख्स ने ऑटो के पीछे लिखवाई ऐसी बात जिसके कारण फोटो हो रही वायरल, पढ़कर हंसने लगेंगे आप