इंटरनेट की दुनिया में हर समय अजीबोगरीब किस्से मौदूज रहते हैं। इसमें ठगी के भी कई ऐसे किस्से होते हैं, जिसे सुनकर चौंकने से पहले ठहाके लगाकर हंसने से खुद को रोक नहीं पाते। इन दिनों एक ऐसी ही मजेदार पोस्ट वायरल हो रही है। मामला पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसके बारे में जानकर यकीनन आप हैरान होने के साथ-साथ हंस भी पड़ेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर हरे रंग की मुर्गी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे तोता बताकर बेच दिया गया।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक दुकानदार ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तमाल धोखाधड़ी में की है। दुकानदार ने एक शख्स को तोता बोलकर मुर्गी बेच दी है। वायरल हो रही पोस्ट एक हरे मुर्गे की है, जिसे तोता बताकर पाकिस्तान में बेचा गया। पोस्ट के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने एक दुकानदार से इसे खरीदा और उसने पट्टी पढ़ाकर इसे बेच दिया। शख्स से इसके बदले दुकानदार ने 6,500 रुपये लिए।
यहां देखें पोस्ट-
Image Source : @divamagazinepakistanवायरल पोस्ट
शख्स जब घर आया और तोते को देखा, तो वो हैरान रह गया, क्योंकि जिसे दुकानदार ने तोता बताकर बेचा वो असल में एक मुर्गी थी। दुकानदार ने जुगाड़बाजी दिखाकर मुर्गी पर हरा पेंट कर दिया था। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @divamagazinepakistan नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस पोस्ट को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग देख लोग लाइक्स दे चुके हैं। वहीं, इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरत के कमेंट्स भी कर रहे हैं।