A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: 18 साल बाद फिर से बसा घर, जवान बेटे ने अपनी मां की कराई दूसरी शादी, पाकिस्तान का ये मैटर सुना आपने

Video: 18 साल बाद फिर से बसा घर, जवान बेटे ने अपनी मां की कराई दूसरी शादी, पाकिस्तान का ये मैटर सुना आपने

इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी लड़के का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी मां की शादी किसी अन्य व्यक्ति के साथ करवा रहा है। वीडियो में लड़के ने अपनी मां के साथ बिताए गए उन अनमोल पलो को भी दिखाया है, जिसमें उसके लिए उसकी मां का प्यार देखा जा सकता है।

अपनी मां के साथ पाकिस्तानी लड़का अब्दुल अहद- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अपनी मां के साथ पाकिस्तानी लड़का अब्दुल अहद

सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली एक स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक जवान लड़के ने अपनी मां की दोबारा शादी करवाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला पाकिस्तान का बताया जा रहा है। 18 साल बाद मां का एक बार फिर से घर बस सके इसलिए लड़के ने अपनी आंखों के सामने अपनी मां को किसी और के साथ खुशी-खुशी विदा किया। लड़के का नाम अब्दुल अहद है। उसने अपनी मां की शादी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया कि उसकी मां ने उसकी परवरिश के लिए अपनी सारी जिंदगी झोंक दी। आज 18 साल बाद एक बार फिर से उनका घर बसता देख वह बहुत खुश है और उसकी मां इस चीज की हकदार है। 

बेटे ने वीडियो शेयर कर जाहिर की अपनी खुशी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस इमोशनल वीडियो में अब्दुल अहद ने अपनी मां के साथ बिताए अनमोल पलों को भी वीडियो के जरिए शेयर किया है। वीडियो में मां के निकाह के क्लिप भी शामिल हैं। अब्दुल ने वीडियो में बताया कि, "पिछले 18 सालों में, मैंने अपनी हैसीयत के अनुसार अपनी मां को एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, क्योंकि उन्होंने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। आखिरकार, वह अपने शांतिपूर्ण जीवन की हकदार थी, इसलिए एक बेटे के रूप में, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया। मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और जीवन का दूसरा मौका देने में मदद की।"

बेटे के इस फैसले का लोगों ने किया सम्मान

इस वीडियो के बाद अब्दुल ने एक और पोस्ट शेयर किया। जिसमें दुल्हन बनी अपनी मां की तस्वीर को शेयर किया है। इसके साथ ही अब्दुल ने कुछ खास पंक्तियां भी लिखी है। जिसमें लिखा गया है कि, "झिझक के कारण मुझे अपनी माँ की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया, वह वाकई बहुत बड़ी चीज है। मैंने अम्मा को बताया कि आप लोगों ने हमारे फैसले की कितनी सराहना की और उसका सम्मान किया, और हम दोनों आपके आभारी हैं। मैं हर मैसेज, कमेंट और स्टोरिज़ का रिप्लाई नहीं कर सकता, लेकिन यह बात जान लें कि आपका हर एक रिएक्शन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।" अब्दुल की ये स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनके इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। जहां कई यूजर्स ने अब्दुल की प्रगतिशील मानसिकता और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने के साहस की सराहना की। बहरहाल, आपको इस बेटे का फैसला कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 

ये भी पढ़ें:

'आग लगे ऐसी EV को', इलेक्ट्रिक कार ने जब रास्ते में दिया धोखा, तब बैलों ने संभाली जिम्मेदारी, Video देख भड़के लोग

Video: काम तो होता रहेगा लेकिन रोमांस नहीं रुकना चाहिए, ऑनलाइन मीटिंग के दौरान पति के साथ पत्नी ने कर डाली ऐसी हरकत