पाकिस्तान की टिकटॉकर और एक्ट्रेस हरीम शाह का एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस अश्लील वीडियो में महिला हरीम शाह हैं। वीडियो में हरीम शॉवर ले रही हैं और रिकॉर्डिंग कर रहे शख्स के साथ गंदी हरकतें करती हुई नजर आ रही हैं। इससे पहले वह साल 2021 में सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने बिलाल शाह से शादी करने का एलान किया था। वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स को बिलाल ही माना जा रहा है। वीडियो के लीक हो जाने के बाद हरीम ने अपना बयान जारी किया है। हरीम ने वीडियो लीक करने का आरोप अपनी दोस्त संदल खट्टक और आयशा नाज पर लगाया है। संदल और आयशा दोनों ही टिकटॉकर हैं।
Image Source : Social Mediaबिलाल के साथ हरीम शाह
दोस्तों पर प्राइवेट वीडियो लीक करने का लगाया आरोप
हरीम ने बताया कि आयशा और संदल उसके बेहद करीब थीं। उन दोनों का उसके साथ उठना-बैठना था और उनके पास उसके मोबाइल का एक्सेस भी था। आयशा के खिलाफ मैंने एक साल पहले भी शिकायत की थी। हरीम ने कहा कि आयशा ने मेरे कई दोस्तो से पहले भी कहा था कि वह मेरी वीडियो वायरल कर देगी। इसमें मेरा किसी भी तीसरे इंसान से कोई ताल्लुक नहीं था। इधर, पाकिस्तान की जनता इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रही है।
पॉपुलर टिकटॉर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं हरीम शाह
हरीम शाह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। हरीम टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो लगातार शेयर करते रहती हैं। 31 साल की हरीम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक एक्ट्रेस भी हैं। हरीम के फैशन सेंस से लोग बहुत प्रभावित भी होते हैं और उनके फैशन को मॉडल्स फॉलो भी करती हैं। उनका फैशन सेंस लोगों को खूब पसंद आता है। हालांकि अब अश्लील वीडियो के चलते उन्हें खूब बदनामी का भी सामना करना पड़ रहा है। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरा भला कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
लड़की ने अपनी फोटो शेयर कर पूछी हाइट, फिर क्या लड़कों ने लगा दी जिंदगी भर की गणित
महिलाओं के लिए जहन्नुम से कम नहीं है यह देश, लिप्सटिक लगा ली तो मिलेगी मौत