आजकल भारत में एक शो लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर मौजूद उस शो का नाम India's Got Latent है। आप सभी ने भी कभी न कभी इस शो के एपिसोड देखे ही होंगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शो के काफी क्लिप भी वायरल होते हैं। इसका कॉन्सेप्ट काफी सिंपल है। कंटेस्टेंट शो में आते हैं और एक फिक्स टाइम में अपना टैलेंट दिखाते हैं। इसके बाद सभी जज उन्हें 10 में से नंबर देते हैं और सभी को जोड़कर एक एवरेज निकलता है। इसके बाद कंटेस्टेंट ने शो के पहले खुद को जितना नंबर दिया होता है, उससे मिलाया जाता है और अगर नंबर मैच हो जाता है तो उसे कुछ पैसा दिया जाता है।
पाकिस्तान ने कॉपी किया शो
India's Got Latent शो को पाकिस्तान ने कॉपी किया और उसका नाम 'Talent Got Pakistan' रखा है। उस शो में एक कंटेस्टेंट आया जिसने शो के जज को रोस्ट कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि प्राइज मनी की बात चल रही है। इसी दौरान जज कहता है, 'यहां कुछ है ही नहीं प्राइज। हमने कुछ अनाउंस किया?' इस बात को सुनने के बाद वह कंटेस्टेंट कहता है, 'यार समय को कॉपी कर रहे हो तो कुछ प्राइज तो रखो।' इस लाइन को सुनते ही ऑडियंस शोर मचाने लगती है। इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @JohnyBravo183 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पाकिस्तान ने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट को कॉपी किया मगर कंटेस्टेंट ने उन्हें रोस्ट कर दिया क्योंकि व्यवस्था करने वाला प्राइज मनी अफॉर्ड नहीं कर पाया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उन्हें इज्जत नहीं मिल रही है, अपने लोगों से भी। दूसरे यूजर ने लिखा- भिखारी गॉट लेटेंट। तीसरे यूजर ने लिखा- प्राइज 2 किलो आटा और एक किलो दाल है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बेशर्मी भी शर्म से मर जाए पाकिस्तान में।
ये भी पढ़ें-
दो भाई दोनों ही तबाही! डांस करते आदमियों का Video देख आपके उड़ जाएंगे होश, लोगों ने भी किया रिएक्ट
भाई का यमराज जी के साथ उठना बैठना है! शख्स का वायरल Video देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा