आजकल हम अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। ऐसे में कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो मिल जाते हैं, जिसे देख हम आश्चर्यचकित भी होते हैं और हंसते भी खूब हैं। ऐसा ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान की आर्मी के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि 1 जून से टी 20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। ऐसे में दुनिया भर की कई टीमें क्रिकेट खेलने के लिए ट्रेनिंग ले रही है, पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ट्रेनिंग देख लोग हैरान भी हैं साथ ही जमकर मजे भी ले रहे हैं।
आर्मी दे रही ट्रेनिंग
सोशल मीडिया पर वीडियो @nickhunterr नाम की यूजर आईडी से शेयर किया गया है। साथ ही इसका कैप्शन दिया है, 'ये वर्ल्ड कप खेलने जा रहे या अमेरिका पर अटैक.' दरअसल, इस वीडियो में पाकिस्तान की सेना क्रिकेट टीम को स्नाइपर बंदूक चलाना, ग्रेनेड फेंकना, हैंड टू हैंड फाइट जैसी आर्मी ट्रेनिंग दे रही है। जबकि असल में कोई भी क्रिकेट टीम मैदान में नेट पर बैट-बॉल से प्रैक्टिस करती है, पर हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा से कुछ अलग ही करता है। इस वीडियो को देख इंटरनेट की जनता पाकिस्तानी टीम के खूब मजे ले रही है।
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
जानकारी दे दें कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को देख लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'भाई IPL चल रहा है तो इनको अपनी आवाम को कुछ एंटरटेंमेंट तो देना पड़ेगा न ताकि उनका ध्यान IPL की तरफ न चला जाए' वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'तारों के नीचे से जाएंगे वीजा तो मिलेगा नहीं'। एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'कहीं अमेरिका यह देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन न लगा दे।' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'इनका मकसद क्रिकेट हि खेलना तो नहीं लगता यार।'
ये भी पढ़ें:
हाथी को यूं ही नहीं कहते समझदार जानवर, भूख लगी तो सीधे पहुंच गया फूड कॉरपोरेशन गोडाउन, Video हुआ वायरल