अगर आपका दिमाग और नजर तेज है तो आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें बेहद ही रोमांचक होती होंगी। इनमें सिर्फ आपके फोकस की जरूरत होती है। आप अगर अपने गोल पर फोकस्ड हैं तो समझिए कि आप और लोगों से बिल्कुल अलग हैं। वैसे तो ऑप्टिकल इल्यूजन में कई तरह के चैलेंज होते हैं लेकिन इस चैलेंज में आपकी पाखी नजरों की जांच हो जाएगी। इस तस्वीर को पहली नजर में देखेंगे तो ज्यादा से ज्यादा ये एक अस्त-व्यस्त कमरा नजर आएगा। लेकिन आपको इस कमरे में ही एक बिल्ली को खोजना है।
कमरे में छिपी बिल्ली को खोजिए
ऑप्टिकल इल्यूजन के इस चैलेंज में आपको ये करना है कि इस घर के मालिक की बिल्ली इस कमरे में कहीं छुप गई है। मालिक अपनी बिल्ली को खोज-खोजकर परेशान हो गया है लेकिन उसे वह कहीं नहीं दिख रही है। अब आप उसकी मदद कीजिए और इस कमरे में छुपी हुई बिल्ली को ढूंढिए। अगर आपने इस कमरे में बिल्ली को खोज दिया तो ये मान लिया जाएगा कि आपकी नजर और दिमाग दोनों काफी तेज है।
यहां छुपी हुई थी बिल्ली
अगर आपको भी वह बिल्ली नहीं मिली तो कोई बात नहीं हम आपकी भी और बिल्ली के मालिक की भी मदद कर देंगे। हम उस बिल्ली को खोज कर दिखाएंगे। चलिए अब आपको उस बिल्ली को दिखाते हैं कि वह कहां पर छिपी हुई है। सबसे पहले तस्वीर को ध्यान से देखिए। कमरे में आपको एक ड्राअर दिख रहा होगा। ड्रॉअर में देखिए एक बॉक्स खुला हुआ है। अब बॉक्स को ध्यान से देखिए उसमें एक बिल्ली छुप कर बैठी हुई है।
Image Source : Bright Sideये रही बिल्ली।
ये भी पढ़ें:
परफेक्ट टाइमिंग! वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हुआ तीन सिर वाला चीता, फोटो के लिए 7 घंटे बारिश में बिताए
इसे क्या कहते हैं? कुछ याद आया, सिर्फ 90s के बच्चे ही दे पाएंगे सही जवाब