A
Hindi News वायरल न्‍यूज Optical Illusion Test: क्या आप 7 सेकंड में जंगल में छिपी छतरी को खोज सकते हैं?

Optical Illusion Test: क्या आप 7 सेकंड में जंगल में छिपी छतरी को खोज सकते हैं?

दिए गए तस्वीर में जंगल में एक एक छतरी छिपी हुई है। क्या आप 7 सेकंड में छाता खोज सकते हैं? इस ऑप्टिकल इल्यूजन को हल कर आप अपने दिमाग को चेक कर सकते हैं।

Optical Illusion Test- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA Optical Illusion Test

सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें (Optical Illusion Picture) शेयर की जाती हैं। बचपन में हम तस्वीरों में छिपी पहेलियों को हल करने वाले गेम खेलते थे। लोग अब इस खोल को ऑनलाइन खेलते हैं। इसके माध्यम से आप अपने दिमाग का टेस्ट ले सकते हैं। इस तरह की तस्वीरों को ही ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है। हम भी आपके लिए हर दिन तरह-तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज लेकर आते हैं जो आपके दिमाग को तरोताजा कर सकते हैं। आपने अभी तक कई दिलचस्प और दिमाग को घुमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) देखे होंगे जिनमें छिपी पहेलियों को सुलझाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। हम आपके लिए आज एक इस तरह की तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको जंगल में छिपी हुई छतरी को खोजना है। 

Image Source : Social mediaOptical Illusion Test

7 सेकेंड में खोजें छतरी

छतरी बिल्कुल आपकी आंखों के सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपी छतरी  नजर नहीं आ रही है। अगर आपको यह नजर आ रही है तो आपकी आंखें और दिमाग वाकई में तेज है। लेकिन अगर आप इसे नहीं खोज पा रहे हैं तो आपको अपनी अवलोकन क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को देखने के बाद अधिकतर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन का मतलब होता है आखों का धोखा। इन तस्वीरों को लेकर पूछे गए सवाल का अधिकतर लोग गलत जवाब देते हैं। तस्वीरों में छिपी चीजों को खोजना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है।

Image Source : Social mediaOptical Illusion Test

ये रहा जवाब

अब आप इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और बताइए कि इसमें छतरी कहां पर छिपी हुई है। बाज की नजर रखने वाले लोगों के भी इस तस्वीर में छतरी को खोजने में पसीने छूट जाएंगे। अब देखना है कि क्या आप इस छतरी को 7 सेकेंड के अंदर खोज लेते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में इस तरह डिजाइन किया जाता है कि इनमें छिपी चीजों को खोजने में लोगों का दिमाग घूम जाता है। अगर आप भी इस तस्वीर में छतरी को नहीं खोज पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चलिए अब हम आपको बता देते हैं कि इस तस्वीर में जंगल के अंदर छतरी कहां पर छिपी हुई है। तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आप पाएंगे कि तस्वीर के बाएं तरफ सबसे किनारे वाले पेड़ के नीचे वह छतरी रखी हुई है।