Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के दिमाग को हिला देने वाले पोस्ट शेयर किए जाते हैं। कई बार सामान्य ज्ञान तो कभी क्विज संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन एक चीज जो लोगों का दिमाग हिला देती है वह है ऑप्टिकल इल्युजन। दरअसल इस तरह की तस्वीर को कुछ ऐसे डिजाईन किया जाता है कि ऑब्जेक्ट आपकी आंखों के सामने होता है लेकिन छलावे के तरीके से तस्वीर को बनाए जाने के कारण आसानी से ऑब्जेक्ट को ढूंढा नहीं जा सकता है।
ऐसी ही तस्वीर इस बार हम आपके लिए लाए हैं। अमूमन ऑप्टिकल इल्युजन की तस्वीर बच्चे हों या बूढ़े सभी वर्ग के लोगों को सॉल्व करने में मजा आता है। कुछ लोग इस गुत्थी को जल्दी सुलझा लेते हैं तो कुछ लोग इसी गुत्थी को सुलझाने में कई घंटे लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर हमें एक तस्वीर मिली है। इस तस्वीर में आपको एक पक्षी या यूं कहें चिड़िया को ढूंढना है। अगर आप इस तस्वीर में चिड़िया को कुछ ही समय में ढूंढ लेते हैं तो ऐसा माना जा सकता है कि आपका आईक्यू तेज और आर दिमाग आपका शार्प है जोकि तस्वीर में छिपी हर बारीकियों को ध्यान से देखता है।
लकड़ी की ढेर में छिपी है चिड़िया
सोशल मीडिया से हमें मिली इस तस्वीर में एक लकड़ियों का ढेर हैं जो भूरे रंग का दिख रहा है। इसी तस्वीर में चिड़िया को छिपाया गया है जो बैठी हुआ है। इसे ही आपको ढूंढना है। इसके लिए हम आपको 1-2 मिनट का वक्त देते हैं। अगर आप दिए गए समय में तस्वीर में छिपी चिड़िया को ढूंढ लेते हैं तो यकीन मानिए आपका दिमाग काफी तेज है जो तस्वीर की हर बारीकियों पर गौर करता है। यकीनन तय समय से पहले अगर आपने लकड़ी की ढेर में चिड़िया को ढूंढ लेते हैं तो आप जीनियस भी हैं।
Image Source : Source/Social Mediaऑप्टिकल इल्युजन की वायरल तस्वीर
जानें कहां छिपी है चड़िया
तस्वीर के दाहिनी तरफ यानी राइट साइड पर देखें। यहां चड़िया लकड़ियों के ढेरे में छिपी बैठी है। अगर आप खुद से नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप सर्कल में देखिए आपको चिड़िया इसबार यकीनन दिख जाएगी। क्यों दिख गई ना आपको।