आज के समय में जितना कॉमन स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करना हो गया है, उतना ही कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के अकाउंट का होना हो गया है। युवा और नौकरीपेशा लोग तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ही, उनके साथ बुजुर्ग लोग और बच्चे भी आपको सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल जाएंगे। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप तमाम वायरल वीडियो और फोटो तो देखते ही होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल जीत लेगा अगर आप जानवरों को पसंद करते हैं तो।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जितने भी लोग कभी गांव में रहे हैं या फिर अभी भी रहते हैं, वो जानते हैं कि गांवों में दावत पात में बैठाकर दिया जाता है। जमीन पर एक साथ कई सारे लोग बैठते हैं और सभी को एक साथ खाना परोसा जाता है। ऐसा ही वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है। सभी लोग खाने के लिए बैठे हुए हैं और उनके सामने पत्तल परोसा गया है। वहीं एक कुत्ता भी खाने के लिए बैठ गया है तो लोगों ने उसे भगाने की जगह उसके सामने भी पत्तल डाला और उसमें उसके खाने के लिए पुरी डाल दी। वीडियो में आगे नजर आता है कि कुत्ता उस पुरी को खाने लगता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब भोज खाने सभी के बीच मोहल्ले का शेरू भी पहुंच गया।' वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है।
ये भी पढ़ें-
ये देखो जी, मीठे में मिर्च का हलवा! फंक्शन में यह डिश देख हैरान हुए लोग, Video बनाया जो हो रहा है वायरल
बिन बुलाया मेहमान बनकर शादी में पहुंचा शख्स, उसके बाद जो हुआ उसे जिंदगी भर रखेगा याद, देखें Video