A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'एक दिन पापा का सिर गर्व से...', नितीश ने जो कहा था वह कर दिखाया, 6 साल पहले फादर्स डे पर किया गया पोस्ट हुआ वायरल

'एक दिन पापा का सिर गर्व से...', नितीश ने जो कहा था वह कर दिखाया, 6 साल पहले फादर्स डे पर किया गया पोस्ट हुआ वायरल

नितीश रेड्डी आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी बीच उनका 6 साल पुराना पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने पापा के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा था।

नितीश रेड्डी का पुराना पोस्ट आज फिर से हुआ वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA नितीश रेड्डी का पुराना पोस्ट आज फिर से हुआ वायरल

नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आज ऐसा इतिहास रच दिया, जिसे पहले कभी किसी भी भारतीय ने नहीं बनाया। दरअसल, नितीश रेड्डी ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8वें नंबर पर खेलकर शतक लगा दिया। उनके इस रिकॉर्ड के बाद से ही पूरी दुनिया में उनकी चर्चा शुरू हो गई। नितीश रेड्डी आज सुबह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। चारों तरफ नितीश की तस्वीरें छाई हुई हैं। दुनिया भर के लोगों की बधाइयां उन्हें मिल रही हैं।

6 साल पुराना पोस्ट हुआ वायरल

इसी बीच सोशल मीडिया पर नितीश रेड्डी का एक पुराना पोस्ट आज फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने मम्मी-पापा की तस्वीर शेयर कर उनके लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी है। नितीश ने इस फोटो को फेसबुक पर अपने अकाउंट से शेयर किया था। जिसे उन्होंने 17 जून 2018 को फादर्स डे पर शेयर किया था। इस तस्वीर के नीचे उन्होंने एक कैप्शन भी लिखी थी। जिसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- "मेरे पापा ने मेरे लिए बहुत कुछ त्याग किया है, एक दिन मैं उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दूंगा।" 

नितीश रेड्डी ने जो कहा, वह कर दिखाया 

नितीश रेड्डी का यह पोस्ट आज फिर से वायरल हो रहा है। जिसे शेयर करते हुए लोग यह कह रहे हैं कि नितीश रेड्डी ने जो कहा था, वह आज कर के दिखा दिया। आज सच में उनके पापा का सिर पूरी दुनिया में गर्व से ऊंचा हो गया है। उनके इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बढ़िया! जब कोई बेटा अपने माता-पिता को ऐसा तोहफा देता है तो बहुत अच्छा लगता है। काश मुझे भी कभी ऐसा मौका मिलता। दूसरे ने लिखा- यह सपना हर मिडिल क्लास के लड़के का सपना होता है। ऐसे ही तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए नितीश के पापा को बहुत ही भाग्यशाली इंसान बताया।

ये भी पढ़ें:

शतक लगाने के बाद फैमिली से मिले नितीश रेड्डी, इतिहास रचकर लौटे अपने लाल को देख सबकी आंखों में आ गए आंसू

झेल गए सिराज! नितीश रेड्डी के शतक के लिए गोलियों से खेल गए DSP साहब, बैटिंग देख खुशी से झूम उठी पब्लिक, देखें Video