A
Hindi News वायरल न्‍यूज "मेरा दिल ये पुकारे" गाने पर गांव की बूढ़ी महिलाओं ने दिखाया टैलेंट, इनके आगे पाकिस्तान की आयशा भी हुई फेल

"मेरा दिल ये पुकारे" गाने पर गांव की बूढ़ी महिलाओं ने दिखाया टैलेंट, इनके आगे पाकिस्तान की आयशा भी हुई फेल

मेरा दिल ये पुकारे ये गाना एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस गाने में आप आयशा को नहीं देख पाएंगे। मेरा दिल ये पुकारे गीत कुछ महिलाओं द्वारा लोकगीत के रूप में गाया जा रहा है।

वायरल खबर - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM वायरल खबर

सोशल मीडिया पर आग लगाने वाली मेरा दिल ये पुकारे पर पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस ने उसे रातों-रात इंटरनेट की दुनिया का महारानी बना दिया था। उसके बाद, लोगों ने आयशा के डांस की कॉपी करते हुए अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए। अब फिर इस गाना से ही संबंधित और एक वीडिया हो रहा है। इस वीडियो में बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह को मूल रूप से लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गाने को लोकगीत की तरह गा रही है। 

इस वीडियो को किसने किया पोस्ट?
मोरिया आकाश द्वारा के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत औरती की एक समूह द्वारा ढोल के साथ मेरा दिल ये पुकारे गाते हुए होती है। वहीं आप इस वीडियो में बुजुर्ग महिलाओं को ठंड के मौसम में शॉल और ऊनी कपड़े पहने देखा जा सकता है।

आखिर यह वीडियो कहां का है? 
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर यूजर्स अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स गाने की लोकप्रियता से चकित थे, वहीं अन्य लोग सोशल मीडिया ट्रेंड के साथ महिलाओं और उनकी प्रतिभा की सराहना करते रहे। कई लोगों ने बताया कि वीडियो हरियाणा में कहीं शूट किया गया था, जबकि रील में बताई गई जगह चांदनी चौक की है।