A
Hindi News वायरल न्‍यूज वैलेंटाइन डे पर अंकल ने खूब मजे लिए, लूंगी पहन किया ऐसा डांस, देख जवान लड़के भी अपनी जवानी पर शर्माने लगेंगे

वैलेंटाइन डे पर अंकल ने खूब मजे लिए, लूंगी पहन किया ऐसा डांस, देख जवान लड़के भी अपनी जवानी पर शर्माने लगेंगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल अपना ऐसा जोरदार डांस दिखाते नजर आए कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई।

डांस करते अंकल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA डांस करते अंकल

जीवन का सुख और दुख का मिश्रण होता है। कभी सुख आता है तो कभी दुख लेकिन ये बात तो तय है कि समय हमेशा एक जैसा ही नहीं रहता। इन सबके बीच भी अगर कोई हमेशा खुश रहना सीख लिया तो समझो उसने अपना जीवन सफल कर लिया। जीवन जब तक है तब तक इसका आनंद लेना चाहिए, जैसे ये अंकल ले रहे हैं। अंकल के इस वीडियो को देख यह कहा जा सकता है कि असल में जिंदगी का भरपूर आनंद ये अंकल ही ले रहे हैं। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।   

डॉक्टर के यहां चक्कर लगाने की उम्र में ठुमके लगाते दिखे अंकल

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अंकल ने अपने उम्र के बंधन को तोड़ते हुए स्टेज पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि देखने वालों की आंखें ही चौंधिया गईं। अंकल स्टेज पर चढ़ लूंगी पहने इतने जोरदार तरीके से डांस कर रहे हैं कि उनके एनर्जी लेवल का कोई बंदा मिल ही नहीं सकता। चचा की फुर्ती के आगे चीते की चाल भी फेल है। उनका यह डांस बड़े-बड़े साउथ सुपरस्टार्स पर भी भारी पड़ रहा है। वीडियो में अंकल को लूंगी उठाकर रजनीकांत के गानों पर ठीक रजनीकांत की तरह ही डांस करते हुए देखा गया। चचा का यह वीडियो देख लड़कियां तो अपना दिल ऐसे ही निकालकर रख देंगी।

अंकल के डांस पर यूर्जस का रिएक्शन

अंकल का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mehzaayzal__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- चचा का डांस देख पूरा माहौल गरमा गया। दूसरे ने लिखा- चचा की आंखों में डांस का जोश और हाथ-पैर में करंट वाली फुर्ती देख कोई भी लड़की इनकी वैलेंटाइन बनने को तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया ऐसा Video, देखकर दिलजलों के कलेजे पर लोटने लगा सांप

'शरमा गईं भाभी जी!', एग्जाम देने आई इस महिला और रिपोर्टर का Video हुआ वायरल, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग