A
Hindi News वायरल न्‍यूज उफ्फ औरतों की ये ओवरथिंकिंग! कैसे ये समस्या बनती है महिलाओं के जीवन में दुख का कारण, Video में देखें

उफ्फ औरतों की ये ओवरथिंकिंग! कैसे ये समस्या बनती है महिलाओं के जीवन में दुख का कारण, Video में देखें

ओवरथिंकिंग लोगों के दिमाग पर कैसे हावी होती है? इसका जीता जागता उदाहरण इस वीडियो में देखने को मिल सकता है। वीडियो को सोशल साइट एक पर @singh_asarpal नाम के यूजर ने शेयर किया है।

सोच में डूबी महिला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सोच में डूबी महिला

जरूरत से ज्यादा सोचना हमारी मानसिक सेहत को बर्बाद कर सकता है। कई लोगों में ऐसी आदतें होती हैं लेकिन लोग इसे नजरंदाज करके चलते हैं। ओवरथिंकिंग हमारे मानसिक सेहत पर तो असर डालता ही है साथ में ये हमारे आपसी रिश्तों को भी खराब करता है। हम किसी भी इंसान के बारे में इतना सोचने लगते हैं कि हमें उस पर बेवजह शक करने की आदत हो जाती है और यही आदत हमारे रिश्ते को तहस-नहस कर देती है। इसी आदत से ग्रस्त एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने शादीशुदा जीवन को लेकर इतना सोचती है कि एक वक्त के बाद वह अपने पति पर बेवजह शक करने लगती है।

कहां से होती है इसकी शुरुआत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खाना बना रही है। इस दौरान उसके दिमाग में यह बात चल रही होती है कि वह कितनी लकी है जो उसकी शादी उसके पति से हुई। जो उसे घुमाने-फिराने, शापिंग कराने के लिए ले जाते हैं। साथ ही वह उसकी बहुत केयर भी करते हैं। अभी महिला ये बात सोच ही रही थी कि उसके दिमाग में एक और बात आ जाती है कि अगर उसकी शादी उसके पति से नहीं हुई होती तो फिर उसके पति की किसी और से शादी हो जाती। फिर वह महिला लकी होती। महिला आगे यह सोचने लगती है कि उसके पति की शादी किसी दूसरी औरत के साथ हुई होती तो वह उसे घुमाने-फिराने ले जाता। उसे इस घर में रखता। उसके पीछे-पीछे उसका पति घूमता और फिर वह दूसरी औरत इस पूरे घर पर अपना कब्जा जमा लेती। 

पति से बेवजह गुस्सा हो गई पत्नी

इतनी सी बात दिमाग में आते ही महिला का पारा गरम होना शुरू हो जाता है और वह पति को इस बात के लिए सबक सिखाने का सोचने लगती है। जब महिला का पति घर आता है, तब वह उस पर अपना पूरा गुस्सा निकालने लगती है और उससे अपने दिमाग में चल रहे फिजूल के सवाल पूछने लगती है। वह उस काल्पनिक महिला का जिक्र करते हुए पूछती है कि क्या तुम उस महिला को भी मेर जितना ही प्यार करते, उसकी इतनी ही देखभाल करते जितनी मेरी करते हो? तुम उसे भी सुंदर-सुंदर साड़ियां और गहने दिलवाते? पति जब तक माजरा समझ पाता तब तक पत्नी उससे रूठ जाती है और आंसू बहाने लगती है।

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @singh_asarpal नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे करीब 64 हजार लोगों ने देखा और करीब एक हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता। इसे केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है। जो कि पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है।

ये भी पढ़ें:

'आग लगे ऐसी EV को', इलेक्ट्रिक कार ने जब रास्ते में दिया धोखा, तब बैलों ने संभाली जिम्मेदारी, Video देख भड़के लोग

Video: काम तो होता रहेगा लेकिन रोमांस नहीं रुकना चाहिए, ऑनलाइन मीटिंग के दौरान पति के साथ पत्नी ने कर डाली ऐसी हरकत