A
Hindi News वायरल न्‍यूज आजकल Instant Karma का समय चल रहा है, बंदे को उसके किए का तुरंत मिला फल

आजकल Instant Karma का समय चल रहा है, बंदे को उसके किए का तुरंत मिला फल

एक बंदा जो बाइक पर कहीं जा रहा है वो कट मारकर निकलने के चक्कर में साइकिल वाले को टक्कर मार देता है। उसके बाद जो हुआ उसके कारण वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम तरह के वायरल पोस्ट आते ही होंगे। आपने आजकल देखा होगा कि कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिसमें लोगों को उनके किए का तुरंत फल मिलता हुआ नजर आ रहा है। हर कुछ दिनों में ऐसे वीडियो वायरल हो ही जाते हैं। अभी भी एक वीडियो जो वायरल हो रहा है, वो कुछ ऐसा ही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है और वीडियो देखने के बाद लोगों ने क्या कहा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा सड़क पर अपनी साइकिल से जा रहा है। इस दौरान पीछे से एक बंदा बाइक पर आता है और दूसरी बाइक को कट मारते हुए आगे निकलने के चक्कर में वो साइकिल वाले को टक्कर मार देता है। इसके कारण उसकी साइकिल बाइक में कहीं फंस जाती है और वो कुछ दूर तक बाइक के साथ ही जाता है। स्पीड कम होने के कारण वो समय देख साइकिल से उतर जाता है। वीडियो में आगे दिखता है कि बंदा साइकिल को हटाकर वहां से भाग रहा था लेकिन आगे खड़ा एक आदमी यह देख लेता है और वो धक्का मारकर उस आदमी को बाइक से गिरा देता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वो दूसरे वाले भैया तो शक्तिमान निकले। दूसरे यूजर ने लिखा- कर्मा बदला लेता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो गजब कर्मा बैक हुआ इसका। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत खूब।

ये भी पढ़ें-

सड़क पर ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा, Video देखने के बाद आंखों पर नहीं होगा यकीन

ये जुगाड़ बाहर नहीं जाना चाहिए! वायरल Video देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, देखें