A
Hindi News वायरल न्‍यूज लो बहन, अब Zip वाली साड़ी भी आ गई मार्केट में, बिना किसी झंझट के तुरंत तैयार हो जाएंगी महिलाएं

लो बहन, अब Zip वाली साड़ी भी आ गई मार्केट में, बिना किसी झंझट के तुरंत तैयार हो जाएंगी महिलाएं

जिप वाली साड़ी का ट्रायल करते एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह चंद सेकंड्स के अंदर ही जिप वाली साड़ी पहन कर दिखाती है।

जिप वाली साड़ी पहनती महिला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जिप वाली साड़ी पहनती महिला

कपड़ों को लेकर आए दिन नए-नए स्टाइल और फैशन सामने आते रहते हैं। यहां तक कि अब पारंपरिक परिधानों को भी नए तरीके से डिजाइन किया जाने लगा है। इसी क्रम में अब साड़ी जैसी ट्रेडिशनल वियर भी फैसनेबल और कंफर्टेबल आने लगी हैं। जहां पहले महिलाओं के लिए साड़ी पहनना किसी जंग से कम नहीं होता था। वहीं, इस नए जमाने में साड़ी को झटपट बिना किसी झंझट के पहनने का चलन आ गया है। जी हां, जहां पहले महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। वहीं, अब इसी साड़ी को बड़े आराम से किसी शर्ट की तरह पहना जा सकता है, क्यों कि अब मार्केट में Zip वाली साड़ी आ गई है। जिसका ट्रायल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मार्केट में आ गई Zip वाली साड़ी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला Zip वाली साड़ी को कैमरे के सामने पहन कर दिखा रही है। जिसमें आप देख सकते हैं कि महिला एक नए जमाने की साड़ी पहन रही है। इस साड़ी में ब्लाउज भी साड़ी के साथ ही अटैच है। इसे पहनने के लिए महिला ने सबसे पहले ब्लाउज में लगी जिप को खोलती है और उसे साड़ी समेत पहन कर जिप को बंद कर लेती हैं। वहीं, इस साड़ी में कमर के पास एक हुक भी लगा है जिसे लगाने के बाद ये पूरी तरह से साड़ी वाले लुक को कंप्लीट करता है। सबसे बड़ी बात ये कि इस साड़ी को पहनने के लिए कोई ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है। मात्र 10 सेकेंड के अंदर इस साड़ी को फटाफट पहना जा सकता है।

वीडियो देख लोगों ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

साड़ी वाले इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- साड़ी, धोती और लुंगी ये तीन चीजें ऐसी होती हैं जो हमेशा कस्टम फिट होती हैं। जिसे हर साइज का आदमी पहन सकता है। चाहे मोटा हो या पतला। लेकिन इस साड़ी को हर कोई नहीं पहन पाएगा। इसे सिर्फ एक जैसी साइज वाले व्यक्ति ही पहन सकते हैं। दूसरे ने लिखा- यह साड़ी उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी है, जिनके ऑफिस प्लेस पर साड़ी यूनिफॉर्म की तरह इस्तेमाल की जाती हैं। तीसरे ने लिखा- अब मर्दों को अपनी पत्नी के तैयार होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें:

Video: कामवाली बाई का मेकओवर करना महिला को पड़ गया महंगा, जीवन में ऐसा टर्निंग प्वाइंट नहीं देखा होगा आपने

Video: चचा ने शेर को बिल्कुल सीरियसली नहीं लिया, बाइक पर गर्लफ्रेंड को बैठाए सामने से निकल गए