A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: बारात में उड़ाए जा रहे थे नोट, मोहल्ले वालों के हो गए मजे ही मजे, जमकर लूटे पैसे

Video: बारात में उड़ाए जा रहे थे नोट, मोहल्ले वालों के हो गए मजे ही मजे, जमकर लूटे पैसे

शादी के सीजन में ऐसे तमाम वीडियो लायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल, इस शादी में बारात के ऊपर नोटों की बारिश की गई।

बारात के ऊपर बरसाए गए नोट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बारात के ऊपर बरसाए गए नोट

शादियों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। शादियों का मौका खुशी और दिलों को जोड़ने वाला होता है। इस दिन लोगों को दूसरों की खुशियों में भी शामिल होने का मौका मिलता है। कभी-कभी ये खुशियां इतनी ज्यादा होती है कि लोग खुशी के मारे अपनी दौलत लुटाने लगते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला। जहां एक शादी के दौरान निकले बारात पर आसमान से नोटों की बारिश की गई। जिसे लूटने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े।

आसमान से हुई नोटों की बारिश 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में लोग नोट ऐसे उड़ा रहे हैं, जैसे पेड़ से पत्ते झड़ रहे हों। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात के ऊपर आसमान से 10 और 20 रुपए के नोटों की बारिश हो रही है। ऊपर से बरस रहे नोटों को उठाने के लिए मोहल्ले के सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं और दौड़-दौड़कर नोट लूट रहे हैं। नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कोई भी उन नोटों को अपने हाथों में संभाल नहीं पा रहा है। जिसके हाथ जितने भी नोट लग रहे हैं, वह उन्हें लेकर चलता बन रहा है। 

वीडियो देख ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jaanshine112233 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दिया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 10 रुपये के नोट उड़ाकर अमीर बन रहे हैं ये लोग। दूसरे ने लिखा- अगर यहीं नोट किसी गरीब को दे देते तो उसकी दुआ लगती। तीसरे ने लिखा- काश हमारे यहां भी ऐसी ही बारिश होती पैसों की। 

ये भी पढ़ें:

उठाया और धड़ाम से पटक दिया नीचे, दीदी का Video देख बच्चों में छाया डर का माहौल

Mahakumbh में जाने का बना रहे हैं प्लान तो ये रहा आपके ठहरने का इंतजाम, बुकिंग के नाम पर स्कैमर्स से बचें