ऐसा माना जाता है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सबसे करीब अगर कोई है तो वह उनकी बेटी है। साल 2022 में मिसाइल लॉन्च के दौरान पहली बार उन्हें उनकी बेटी के साथ देखा गया था। इसके बाद कई कार्यक्रमों में किम जोंग उन को उनकी बेटी के साथ देखा गया है। इसी बीच 31 दिसंबर 2023 की देर रात प्योंगयांग में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ नजर आए। इस कार्यक्रम में वह बेटी पर ढेर सारा प्यार बरसाते हुए भी नजर आए।
किसने आयोजित किया था कार्यक्रम
31 दिसंबर की रात में आयोजित यह कार्यक्रम सोमवार 1 जनवरी को देश के राज्य प्रसारक KRT द्वारा प्रसारित किया गया। यह प्रोग्राम May Day स्टेडियम में आयोजित हुआ था जिसमें पार्टी के वरिष्ठ सदस्य, सैनिक और राजनायिक कोर के सदस्य मौजूद रहें। इस कार्यक्रमें तानाशाह किम जोंग उन और उनकी बेटी के अलावा उनकी पत्नी भी शामिल हुई।
यहां देखें प्रोग्राम का वीडियो
प्रोग्राम में क्या दिखा?
इस प्रोग्राम में आइस स्केटर्स, एक्रोबैट्स और गायक मंडिलियों का शो हुआ। इसके साथ ही आधी रात को आसमान में आतिशबाजी भी की गई, जिसने प्रोग्राम को भव्य बना दिया। प्रोग्राम के दौरान लोग काफी उत्साहित नजर आए।
बता दें कि यह कार्यक्रम 5 दिवसीय पार्टी बैठक के समापन के बाद हुआ। इस बैठक में किम जोंग उन ने सैन्य तैयारी को उन्नत करने का आह्वान किया ताकि वो अपने परमाणु शस्त्रागार को बढ़ावा देने, सैन्य ड्रोन बनाने और तीन नए जासूसी सैटेलाइट को 2024 में लॉन्च किया जा सके।(इनपुट: रायटर्स)
ये भी पढ़ें-
अमेरिकन एक्सेंट बोलते-बोलते लड़की ने लिया यू-टर्न और बोलने लगी भोजपुरी, Video हो गया वायरल
Blinkit से शख्स ने शेयर किया अपना दुख, Chat का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल