कहीं आपकी गाड़ी भी तो धुआं नहीं छोड़ती। अगर छोड़ती है तो तुरंत उसकी सर्विसिंग करवाइए या फिर वह सर्विसिंग कराने लायक नहीं है तो उसे बेच ही दीजिए। लेकिन सड़क पर उसे लेकर मत निकलिए नहीं तो अगर किसी की नजर पड़ गई तो मुसीबत खड़ी हो सकती है। हो न हो आपको मोटा जुर्माना भी भरना पड़ जाए या फिर आपकी गाड़ी भी सीज हो जाए। ऐसा ही कुछ एक व्यक्ति के साथ हुआ है। नोएडा में एक बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल से मस्ती में झूमते हुए कहीं जा रहा था। लेकिन सड़क पर उसकी गाड़ी काफी ज्यादा ही धुंआ छोड़ रही थी। यह देख किसी ने उस व्यक्ति की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसके घर 17 हजार का चालान भेज दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद कटा 17 हजार का चालान
नोएडा को एडोब चौराहे से संकल्प श्रीवास्तव गुजर रहे थे तभी उनके सामने से एक व्यक्ति अपनी स्कूटर लेकर निकला। उसके स्कूटर से बहुत धुंआ निकल रहा था। यह देख संकल्प ने उस शख्स का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए अपलोड कर दिया। इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उस शख्स का 17 हजार का चालान काट दिया। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से कई लोगों को सबक मिल गया।
ये भी पढ़ें:
पुणे की केक आर्टिस्ट ने 200 किलो केक से बनाया भव्य महल, गिनीज बुक में नाम दर्ज
इन जेलों में कैदी जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक में तो परिवार के साथ भी रह सकते हैं