सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्हीं फोटो और वीडियो में से जो सबसे अलग और हटके होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आपने भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब तक न जाने कितने ही वीडियो देखे होंगे। कभी अच्छे खासे खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करने वालों का वीडियो देखा होगा तो किसी वीडियो में प्यार बच्चों का डांस नजर आया होगा। इसके अलावा भी तमाम वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे और कई फोटो भी वायरल होते हुए देखे ही होंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह कुछ लोग कबड्डी खेल रहे हैं। एक तरफ से रेड करने के लिए दूसरे तरफ एक कुत्ता जाता है और फिर जो वो एक आदमी के सामने जाकर भौंकने लगता है। वो बचने की कोशिश करता है और वो कुत्ता उसी के सामने खड़ा नजर आता है। कुछ देर तक ऐसा चलता है और फिर वह शख्स कुत्ते को पकड़कर गिरा देता है। दूसरा दोस्त आता है और कुछ सेकंड गिनने के बाद सीटी बजा देता है कि कुत्ता आउट हो गया। इसके बाद वह उठ जाता है और हंसने लगता है। उसके बाद कुत्ता उसी शख्स के पीछे आने लगता है। ऐसा लगता है जैसे वो उसका पालतू कुत्ता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इंसान और कुत्ते के बीच हुए इस प्यारे खेल का वीडियो जो आपने देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @zindagi_zahar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारे यहां ऐसा ही होता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है मगर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
बाइक को लहरा कर कूल बन रहा था शख्स, अगले ही पल मिल गया उसका फल, देखें Video
ये सब शराब का असर है भइया, Video देखकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी