A
Hindi News वायरल न्‍यूज क्रिकेट ग्राउंड पर दिखा किस्मत का खेल, Video देख आप भी कहेंगे- भला होनी को कौन टाल सका है

क्रिकेट ग्राउंड पर दिखा किस्मत का खेल, Video देख आप भी कहेंगे- भला होनी को कौन टाल सका है

कहते हैं कि होनी को भला कौन टाल सका है। यह बात ऐसे ही नहीं कही जाती। इसका जीता-जागता उदाहरण यह वायरल वीडियो है। जिसमें आप इस बात को पुख्ता कर सकते हैं।

सबसे सटीक उदाहरण है यह वायरल Video- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सबसे सटीक उदाहरण है यह वायरल Video

कहा जाता है कि होनी को कोई नहीं टाल सकता। जो होना होता है वह आखिरकार होकर ही रहता है। उसके आगे किसी का भी बस नहीं चलता। इस बात का सबसे सटीक उदाहरण यह वायरल वीडियो है। जो इस बात की गवाही दे रहा है कि होनी को कोई नहीं टाल सकता। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैदान में क्रिकेट का मैच चल रहा होता है। पिच पर स्पिनर बॉलर गेंद फेंक रहा है। गेंद जैसे ही बैट्समैन के पास पहुंचती है। बैट्समैन उसे उठाकर खेल देता है। बॉल बैट से लगते ही वहीं पिच पर ही हवा में खिल जाती है। जिसे रोकने के लिए बॉलर कैच लपकने को तैयार हो जाता है। लेकिन आगे जो कुछ भी होता है वह ट्विस्ट देख आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा कि होनी को कोई नहीं टाल सकता।

कुछ ऐसे होता है किस्मत का खेल

दरअसल, बैट्समैन के खेले जाने के बाद गेंद हवा में जैसे ही खिलती है। बॉलर कैच लपकने के लिए अपने हाथ फैला देता है। हालांकि कैच तो छूट जाता है लेकिन कैच छूटने के बाद बॉल टप्पा खाकर स्टम्प पर जा लगता है। इधर, बैट्समैन कैच छूटने के बाद रन लेने के लिए दौड़ता है लेकिन उसके क्रीज में पहुंचने से पहले बॉल विकेट में टकरा जाती है और आखिरकार वह रन आउट हो जाता है। कैच आउट ना सही लेकिन रन आउट होना ही इस बात को दर्शाता है कि बैट्समैन को कैसे भी आउट होना ही था। 

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर मुकेश माथुर नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसे अब तक करीब 80 हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने किस्मत के साक्ष्य को मानते हुए लिखा कि होनी को भला कौन टाल सका है। वहीं, कई ऐसे लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जो लोग किस्मत में विश्वास नहीं रखते। 

 

ये भी पढ़े:

नशे-नशे में माथे पर लिखवा लिया जाट, जब होश आया तो मिटाने पहुंचा Tattoo Studio, लेजर हिट पड़ते ही फिर आई पैग की याद

रूठी बीवी को मनाना है तो अपना लें शख्स का यह फॉर्मूला, Video देखने के बाद पता चलेगी ये नई ट्रिक