A
Hindi News वायरल न्‍यूज शतक लगाने के बाद फैमिली से मिले नितीश रेड्डी, इतिहास रचकर लौटे अपने लाल को देख सबकी आंखों में आ गए आंसू

शतक लगाने के बाद फैमिली से मिले नितीश रेड्डी, इतिहास रचकर लौटे अपने लाल को देख सबकी आंखों में आ गए आंसू

नितीश रेड्डी और उनके परिवार के लिए आज का दिन सबसे यादगार दिन है। उनकी जादुई पारी को देख उनके परिवार वालों के आंखों से खुशी के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

मैच के बाद परिवार वालों से मिले नितीश रेड्डी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA मैच के बाद परिवार वालों से मिले नितीश रेड्डी

अपने पहले टेस्ट शतक से दुनिया को चौंकाने वाले नितीश रेड्डी के परिवार के लिए आज का दिन सबसे बड़ा दिन है। अपने बेटे को इतिहास रचते देख आज नितीश रेड्डी के माता-पिता के आंखों से निकलते खुशी के  आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज उनकी सालों की मेहनत रंग ले आई है। अब जा कर नितीश रेड्डी को पूरी दुनिया में वह पहचान मिली है, जिसके वे हकदार हैं। सोशल मीडिया पर आज सुबह से नितीश रेड्डी ट्रेंड कर रहे हैं। अपने नाम कीर्तिमान स्थापित करने वाले इस बल्लेबाज को पूरी दुनिया से बधाई संदेश आ रहे हैं।

बेटे को देखते ही मां ने गले से लगाया

बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी का पूरा परिवार उनके इस मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचा हुआ है। आज उनके परिवार ने अपने लाल को अपनी आंखों के सामने इतिहास रचते हुए देखा। इससे बड़ी खुशी की कोई और बात हो ही नहीं सकती। खुशी के इन पलों के बीच नितीश रेड्डी जब ग्राउंड से शतक लगाने के बाद वापस अपनी फैमिली से मिलने पहुंचे तो उन्हें देख पूरे परिवार वालों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आएं। माता-पिता और बहन सभी लोगों ने नितीश को गले लगाकर उन्हें बधाई दी। 

नितीश और उनके परिवार के सालों की मेहनत रंग ले आई

इस खुशनुमा पल को BCCI ने अपने X हैंडल से शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि नितीश के आते ही उनकी मां उन्हें गाल पर चूमते हुए उन्हें गले लगा लेती हैं। खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू छलके जा रहे हैं। मां से मिलने के बाद वह अपनी बहन से मिलते हैं और फिर पिता जी उन्हें गले लगाकर रो पड़ते हैं। वीडियो में नितीश के पापा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि नितीश ने आज हमारा नाम रोशन कर दिया। हमने उसे क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया। नितीश रेड्डी को यह मौका देने के लिए हम भारतीय टीम के बहुत आभारी हैं। वहीं, नितीश की बहन तेजस्वी रेड्डी ने कहा कि मेरे भाई के लिए यह सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा है। आज हम बहुत खुश हैं और उस पर हमें बहुत गर्व है। उसने जो कहा था वह कर के दिखाया। 

ये भी पढ़ें:

झेल गए सिराज! नितीश रेड्डी के शतक के लिए गोलियों से खेल गए DSP साहब, बैटिंग देख खुशी से झूम उठी पब्लिक

Video: पिता ने छोड़ी नौकरी, मां ने संभाला घर, बेहद खास है नितीश के पापा के आंखों में आए इन आंसुओं की कहानी