A
Hindi News वायरल न्‍यूज Instagram: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ नया चैलेंज, आपने किया ट्राई? सिर्फ 1% लोग ही होते हैं पास

Instagram: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ नया चैलेंज, आपने किया ट्राई? सिर्फ 1% लोग ही होते हैं पास

Social Media: इंस्टाग्राम पर आजकल एक नया चैलेंज आया है। यह चैलेंज इतना मुश्किल है कि इसमें सिर्फ 1% लोग ही पास हो पाते हैं। क्या आपने यह चैलेंज ट्राई किया है?

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA इंस्टाग्राम पर आया नया चैलेंज

Instagram New Challenge: आज के समय में इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है जहां लोग सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। Tik Tok के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने Reel लॉन्च किया जिसके बाद से इंस्टा के यूजर्स काफी बढ़ गए। आजकल लोग इंस्टाग्राम पर जमकर रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर फेमस होते हैं। फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक नया चैलेंज आया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह चैलेंज इतना मुश्किल है कि इसे पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आइए हम आपको इस नए चैलेंज के बारे में बताते हैं।

क्या है यह नया चैलेंज?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आजकल एक नया चैलेंज चल रहा है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस चैलेंज का नाम 'Pause Challenge' है। इसमें आपको यूजर की एक फोटो काफी देर तक नजर आएगी। अचानक वीडियो का एक फ्रेम ऐसा आएगा जिसमें यूजर अपनी किसी दूसरी फोटो को लगाता और फ्रेम बदलते ही पुरानी फोटो आ जाती है। अब इसमें चैलेंज यह है कि उस स्पेसिफिक फ्रेम पर आपको वीडियो रोकना है और उस दूसरी फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर कमेंट में बताया है कि आपने इस चैलेंज को पूरा कर लिया है। यह चैलेंज इतना हार्ड है कि इसे सिर्फ 1 प्रतिशत लोग ही पूरा कर पाते हैं।

पहले भी आ चुके हैं कई चैलेंज

इंस्टाग्राम पर अकसर ऐसे कई चैलेंज आते हैं जिसमें बड़े से बड़े इंफ्लूएंसर भी भाग लेते हैं और उसे पुरा करने की कोशिश करते हैं। कुछ समय पहले 'फ्लिप द बोटल' चैलेंज आया था। इसमें लोगों को बोटल को हवा में घूमाकर जमीन पर सुरक्षित उतारना होता है। इस चैलेंज में कई इंफ्लूएंसर ने भाग लिया था। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले डालगोना कॉफ़ी चैलेंज भी सोशल मीडिया पर फेमस हुआ था। इसमें हर कोई अपने घर पर डालगोना कॉफ़ी बनाते हुए वीडियो बनाता था। इस तरह के अलग-अलग चैलेंज इंस्टाग्राम पर आते रहते हैं जिसमें लोग भाग लेते रहते हैं।

ये भी पढ़ें-

सरकारी हैंडपंप से निकला कुछ ऐसा कि लूटने के मची होड़, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

वाह क्या बात है! चलती ट्रेन में शख्स ने लड़की की भर दी मांग, लोग बोले- 'हे प्रभु ये क्या हो रहा'