A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: फुटबॉल में आग लगाकर खेल रहे थे बच्चे, अगले ही पल हुआ ऐसा कांड कि शांत हो गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा

Video: फुटबॉल में आग लगाकर खेल रहे थे बच्चे, अगले ही पल हुआ ऐसा कांड कि शांत हो गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा

फुटबॉल में आग लगाकर खेलना कुछ शरारती बच्चों को इतना भारी पड़ गया कि खेल-खेल में ही भयानक कांड हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फुटबॉल में आग लगाकर खेलते बच्चे- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA फुटबॉल में आग लगाकर खेलते बच्चे

कुछ बच्चे खुराफात की जड़ होते हैं। जब तक ये कुछ खुराफात ना करें, तब तक इनके दिल को सुकून नहीं मिलता। हाल में ऐसे ही बच्चों के एक झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ बच्चे फुटबॉल में आग लगाकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनके इस मौज-मस्ती में उनके साथ ऐसा कांड हो जाता है कि उनमें से एक जान आफत में पड़ जाती है। जैसे-तैसे वे बच्चे इस आफत से निजात पाते हैं।

खतरों के खिलाड़ी बन बैठे बच्चे

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे फुटबॉल में आग लगाकर खेलते हुए वीडियो बनाने का सोचते हैं। इसके लिए एक बच्चा फुटबॉल को नीचे रखता है और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देता है। फिर दूसरा उसे पैर से किक करते हुए अपने एक साथी को पास करता है। फुटबॉल हवा में रहती है, तभी उसका साथी हेड शॉट लगा देता है। जिससे फुटबॉल में लगी आग उसके बालों में पकड़ लेती है और फिर उसे बालों में आग लग जाती है। अपने साथी के बालों में आग लगा देख दूसरे बच्चे घबरा जाते हैं और दौड़ते हुए सीधे अपने साथी के पास जाते हैं। गनीमत थी कि उनमें से एक के पास पानी था। जिसे उस लड़के के सिर पर डालकर आग बुझाई गई। 

वीडियो देख लोगों ने लगाई बच्चों की क्लास

हादसे के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @safalbanoge नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर उन शैतान बच्चों की क्लास भी लगाई है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ऐसे बच्चों को तो अच्छे से सबक सिखाना चाहिए। दूसरे ने लिखा - ऐसे ही हादसे हो जाते हैं और किसी के बस में कुछ नहीं रह जाता। तीसरे ने लिखा - इसी वजह से महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा दिन जिंदा रहती हैं।

ये भी पढ़ें:

आज भी LUDO! उधर, पंडित जी पढ़ते रहे मंत्र, इधर दोस्तों के साथ Ludo खेलता रहा दूल्हा

पकड़, पकड़, पकड़...! बारात के साथ एन्ट्री मार ही रहे थे दूल्हे राजा कि गले में पड़े नोटों की माला उड़ा ले गया लड़का